रावलपिंडी6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बाबर आजम ने 2 गेंदें खेलीं, लेकिन खाता नहीं खोल सके।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवा दिए, हालांकि टीम ने 158 रन भी बना लिए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम खाता भी नहीं खोल सके। जबकि टीम से सऊद शकील और सैम अय्युब ने फिफ्टी लगा दी। बांग्लादेश से शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल गुरुवार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।
देर से शुरू हुआ खेल
भारतीय समयानुसार रावलपिंडी में टेस्ट सुबह 10:30 बजे से शुरू होना था, टॉस 10 बजे होना था। लेकिन मंगलवार को हुई बारिश के कारण आउटफील्ड गीला था। जिसे सूखने में समय लग गया, जिस कारण पहले सेशन में कोई खेल नहीं हो सका।
आउटफील्ड गीला होने के कारण पहले दिन का खेल 4 घंटे देरी से शुरू हुआ।
दोपहर 2:30 बजे डाली गई पहली गेंद
खराब आउटफील्ड के कारण दूसरे सेशन में भी 2 घंटे तक खेल नहीं हो सका। 2 बजे टॉस हुआ, बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। दोपहर 2:30 बजे खेल शुरू हो सका। दूसरे सेशन में टीम ने 21 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए।
आउटफील्ड और पिच पर नमी होने के कारण बांग्लादेश के पेसर्स को मदद मिली। जिसका फायदा उठाकर टीम ने 16 रन पर ही पाकिस्तान को 3 झटके दे दिए। अब्दुल्लाह शफीक 2 और कप्तान शान मसूद 6 ही रन बना सके। जबकि बाबर आजम तो खाता भी नहीं खोल सके। बांग्लादेश से शोरिफुल इस्लाम ने मसूद और बाबर को पवेलियन भेजा।
शोरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट लिए।
शकील और अय्युब ने लगाईं फिफ्टी
3 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद दूसरे ही सेशन में ओपनर सैम अय्युब ने सऊद शकील के साथ पाकिस्तान को संभाला। अय्युब ने फिफ्टी लगाई और स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। वह 56 रन बनाकर आउट हुए, उनके विकेट के साथ उनकी शकील के साथ 98 रन की पार्टनरशिप भी टूट गई।
शकील ने फिर मोहम्मद रिजवान के साथ पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे किए और फिर फिफ्टी भी लगा दी। दिन का खेल खत्म होने तक शकील 57 और रिजवान 24 रन बनाकर नॉटआउट रहे। बांग्लादेश से हसन महमूद को भी 2 विकेट मिले। पाकिस्तान ने 41 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए।
सऊद शकील और सैम अय्युब ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप की।
शकील ने बनाया रिकॉर्ड
28 साल के सऊद शकील ने बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी लगाने के साथ ही अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। वह 20वीं पारी ही खेल रहे हैं, इसी के साथ वह सबसे कम पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पाकिस्तानी प्लेयर्स में टॉप पर पहुंच गए। उन्होंने सईद अहमद की बराबरी की, जिन्होंने 1959 में 20 पारियों में ही 1000 रन पूरे किए थे।
सऊद शकील ने 20 ही पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं।