नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इससे पहले फरवरी में 78% की अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता रहे थे।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं। मॉर्निंग कंसल्ट नाम की ग्लोबल डिसिजन इंटेलिजेंस फर्म ने दुनिया 25 देशों के प्रमुखों की अप्रूवल रेटिंग जारी की है। इस लिस्ट में 69% रेटिंग के साथ पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं।
लिस्ट में दूसरा स्थान मेक्सिकी राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज ओब्राडोर को मिला है। उनकी अप्रूवल रेटिंग 60% रही। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन टॉप-10 नेताओं में भी शामिल नहीं हैं। 39% अप्रूवल रेटिंग के साथ वे 12वें नंबर पर रहे। वहीं, 25वां यानी आखिरी स्थान जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को मिला। उनकी रेटिंग 16% रही।
इससे पहले फरवरी में 78% की अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता रहे थे। मॉर्निंग कंसल्ट का यह सर्वे 30 जनवरी से 5 फरवरी के बीच जुटाए गए डेटा पर आधारित था। तब भी मेक्सिकी राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज ओब्राडोर दूसरे स्थान पर थे। उनकी रेटिंग 64% थी।
7 दिन के सर्वे से तय हुई अप्रूवल रेटिंग
ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रेकर वेबसाइट मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक ये लिस्ट 8 से 14 जुलाई के बीच कलेक्ट किए डेटा पर आधारित है। हर देश के 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सर्वे करने के बाद सात दिन के औसत से अप्रूवल रेटिंग तय होती है।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति और कनाडा के PM की लोकप्रियता कम हुई
नई रेटिंग के मुताबिक जो बाइडेन 39% अप्रूवल रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर रहे। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 29% अप्रूवल रेटिंग के साथ 20वें स्थान पर और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ को 20% अप्रूवल रेटिंग के साथ लिस्ट में 22वें स्थान पर रहे हैं। इससे कहा जा सकता है कि इन तीन नेताओं की लोकप्रियता में गिरावट आ रही है।
ये खबरें भी पढ़ें…
PM मोदी के X पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हुए:सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बने, इंस्टाग्राम पर भी 91.2 M फॉलोअर्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बन गए हैं। PM के फॉलोअर्स का आंकड़ा 100 मिलियन (10 करोड़) हो गया है। पिछले 3 साल में मोदी को 30 मिलियन (3 करोड़) नए लोगों ने फॉलो किया। नरेंद्र मोदी ने 2009 में X (तब ट्विटर) जॉइन किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
PM मोदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में फिर टॉप पर: दिसंबर में लगातार तीसरी बार 76% रेटिंग मिली थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर 2023 में भी ग्लोबल लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में टॉप पर थे। उन्हें लगातार तीसरी बार 76% अप्रूवल रेटिंग मिली थी। इससे पहले सितंबर और अप्रैल में जारी आंकड़ों में पीएम मोदी को 76% रेटिंग मिली थी। जबकि फरवरी में पीएम मोदी को 78% अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता माना गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…