नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चायनीज टेक कंपनी रियलमी ने ‘रियलमी 12X 5G’ स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ₹10,999 की शुरुआती कीमत पर यहां उतारा है। इस फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी, 50MP मेन कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है।

वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शनट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन और तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। बायर्स आज यानी 2 अप्रैल शाम 6 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और लीडिंग ई-कॉमर्शियल वेबसाइट्स से बुक कर पाएंगे।

रियलमी 12X 5G : स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी 12X 5G में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 900 नीट्स है और रेजोल्यूशन 240×1080 है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी 12X 5G के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • सॉफ्टवेयर एंड OS : रियलमी ने इस स्मार्टफोन में ​​​​​​मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया है, जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : रियलमी 12X 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो 645 घंटे स्टैंडबाय, 34.2 घंटे फोनकॉल, 81.3 घंटे म्यूजिक और 15.9 घंटे तक के लिए बैकअप दे सकता है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दी गई है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here