स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सीरीज जीत की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया। - Dainik Bhaskar

सीरीज जीत की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया।

भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हारा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली। HPCA स्टेडियम में गुरुवार 7 मार्च को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।

पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 218 और टीम इंडिया 477 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को दूसरी पारी में 259 रन का बढ़त मिली, इंग्लैंड टीम 195 रन पर ही सिमट गई। इस तरह इंग्लिश टीम को पारी और 64 रन से हार का सामना करना पड़ा। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 9 विकेट लिए।

घरेलू मैदान पर 17वीं सीरीज जीती
यह घरेलू मैदानों पर भारत की पिछले 12 साल में लगातार 17वीं सीरीज जीत है। घर में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पहले से भारतीय टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में लगातार 10 सीरीज जीतकर दूसरे नंबर पर है।

भारत को आखिरी बार होम कंडीशन्स में किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना 2012 में करना पड़ा था। तब इंग्लैंड ने भारत को भारत में 2-1 से हराया था। उसके बाद से टीम इंडिया अपने घर में कोई भी सीरीज नहीं हारी और लगातार 17 बार प्रतिद्वंद्वी टीम को ढेर किया।

घरेलू मैदान पर टीम इंडिया ने 17वीं टेस्ट सीरीज जीती।

घरेलू मैदान पर टीम इंडिया ने 17वीं टेस्ट सीरीज जीती।

रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट 84 रन बनाकर आउट हुए। रूट के अलावा बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए टीम 195 रन ही बना सकी। भारत से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

रविचंद्रन अश्विन ने 100वें टेस्ट में 5 विकेट लिए।

रविचंद्रन अश्विन ने 100वें टेस्ट में 5 विकेट लिए।

अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय
रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में बेन फोक्स को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 36वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर लिया। इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे कर दिया। कुंबले के टेस्ट क्रिकेट में 35 पांच विकेट हॉल हैं। अश्विन अब भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

रोहित और गिल ने लगाए शतक
भारत के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 110, रोहित शर्मा ने 103, यशस्वी जायसवाल 57, देवदत्त पडिक्कल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रन बनाए। इंग्लैंड से शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट कप्तान बेन स्टोक्स को भी मिला।

एंडरसन के 700 विकेट पूरे
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में कुलदीप यादव को आउट कर अपने टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने। स्पिनर्स में उनसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) ने लिए हैं।

जेम्स एंडरसन टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं।

जेम्स एंडरसन टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में क्रॉली ने अर्धशतक लगाया, कुलदीप को 4 विकेट
इंग्लैंड पहली पारी में 218 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्रॉले 79 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत से पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। एक सफलता रवींद्र जडेजा को भी मिली।

तीसरे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के आउट होने के साथ ही आधी टीम 103 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। बेन स्टोक्स अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 10 गेंदों का सामना कर 2 रन बनाए। इस विकेट के साथ ही अंपायर ने लंच डिक्लेयर कर दिया।

शोएब बशीर ने 13 रन बनाए, उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया।

शोएब बशीर ने 13 रन बनाए, उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया।

लंच के बाद बुमराह और अश्विन ने समेटा
लंच सेशन के बाद जो रूट ने एक एंड संभाले रखा। लेकिन उनके सामने रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने भी टॉम हार्टले और मार्क वुड को LBW कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। जडेजा ने शोएब बशीर को बोल्ड किया।

आखिरी में कुलदीप यादव ने जो रूट को 84 रन के स्कोर पर बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। इसी विकेट के साथ इंग्लैंड की टीम 195 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत ने पारी और 64 रन से मुकाबला जीता और सीरीज भी 4-1 से अपने नाम कर ली।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here