• Hindi Information
  • Sports activities
  • Cricket
  • Rohit Sharma; India Vs England Dharamshala Take a look at Moments | Yashasvi Jaiswal Shubman Gill Jasprit Bumrah

धर्मशाला5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में 5वां टेस्ट पारी और 64 रन के अंतर से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज भी 4-1 के अंतर से जीत ली। मुकाबले में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए, इसी के साथ उनके 700 विकेट भी पूरे हो गए।

मैच में शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए, इसके साथ ही उन्होंने धरती को चूम लिया। रविचंद्रन अश्विन को 100वां टेस्ट खेलने पर गार्ड ऑफ ऑनर मिला। जानते हैं 5वें टेस्ट के टॉप मोमेंट्स…

1. बशीर ने 5 विकेट लेने के बाद धरती को चूमा
इंग्लिश ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लिए। इस कारनामे के साथ ही उन्होंने धरती को चूम लिया। बशीर ने रांची टेस्ट में भी 5 विकेट लिए थे।

धर्मशाला में बशीर ने यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को पवेलियन भेजा। बशीर ने भारत के खिलाफ इसी सीरीज में विशाखापट्टनम के मैदान पर टेस्ट डेब्यू भी किया था।

शोएब बशीर ने करियर में दूसरी बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

शोएब बशीर ने करियर में दूसरी बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

2. एंडरसन ने 700 विकेट के बाद दर्शकों का अभिवादन किया
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट करियर में 700 विकेट भी पूरे कर लिए। 700वां विकेट लेने के साथ ही एंडरसन ने दर्शकों का अभिवादन किया।

एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले ही तेज गेंदबाज बने। उनसे ज्यादा विकेट स्पिनर्स में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) ने लिए हैं।

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 700 विकेट लेने के बाद दर्शकों का अभिवादन किया।

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 700 विकेट लेने के बाद दर्शकों का अभिवादन किया।

3. 100वें टेस्ट में अश्विन को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ करियर का 100वां टेस्ट खेला। उन्हें टेस्ट के पहले दिन कोच राहुल द्रविड़ ने 100वें टेस्ट के लिए स्पेशल कैप दी। मैच शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अश्विन ग्राउंड में पत्नी प्रीति नारायणन और दोनों बेटियों के साथ पहुंचे।

भारतीय खिलाड़ियों ने रविचंद्रन अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

भारतीय खिलाड़ियों ने रविचंद्रन अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

रविचंद्रन अश्विन को 100वां टेस्ट खेलने पर स्पेशल कैप दी गई।

रविचंद्रन अश्विन को 100वां टेस्ट खेलने पर स्पेशल कैप दी गई।

4. गिल ने 15 मीटर पीछे दौड़कर पकड़ा डकेट का कैच
पहले दिन कुलदीप यादव ने 18वें ओवर की आखिरी बॉल गूगली फेंकी। इस बॉल पर बेन डकेट मिडविकेट की दिशा में बड़ा हिट करना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले के बाहरी हिस्से पर लगकर कवर्स की दिशा में चली गई। यहां शुभमन गिल ने कवर्स की दिशा में पीछे की ओर 15 मीटर दौड़ते हुए डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़ लिया।

इंग्लिश ओपनर बेन डकेट का कैच पकड़ते शुभमन गिल। डकेट 27 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लिश ओपनर बेन डकेट का कैच पकड़ते शुभमन गिल। डकेट 27 रन बनाकर आउट हुए।

गिल ने डाइव लगाकर बेन डकेट का कैच पकड़ा।

गिल ने डाइव लगाकर बेन डकेट का कैच पकड़ा।

6. बेयरस्टो के लिए रोहित ने कहा- इसको तो कुछ भी डाल
पहले दिन 38वें ओवर में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए आए। तब रोहित टीम के साथियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा, इसको (बेयरस्टो को) तो कुछ भी डाल। यह बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई।

7. शुभमन के शतक पर स्टैंड्स से सेलिब्रेट करते दिखे पिता लखविंदर
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने दूसरे दिन पहली इनिंग में 110 रन की पारी खेली। उन्होंने चौका लगाकर शतक पूरा किया। 59वें ओवर में शुभमन ने इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर के सामने स्लॉग स्वीप खेलकर चौका लगाया और शतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका चौथा शतक रहा।

वहीं शुभमन गिल के शतक लगाने पर मैच देखने आए उनके पिता लखविंदर सिंह ने भी उनकी सेंचुरी सेलिब्रेट की। गिल के पिता खड़े हुए और अपने बेटे की अचीवमेंट पर तालियां बजाईं।

शुभमन गिल ने कुछ इस प्रकार अपनी सेंचुरी सेलिब्रेट की।

शुभमन गिल ने कुछ इस प्रकार अपनी सेंचुरी सेलिब्रेट की।

बेटे के शतक पर ताली बजाते गिल के पिता लखविंदर सिंह।

बेटे के शतक पर ताली बजाते गिल के पिता लखविंदर सिंह।

8. डेब्‍यू मैच में देवदत्त पडिक्कल ने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया
डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने शोएब बशीर की बॉल पर सिक्स लगाकर करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 87वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का जमाया। पडिक्कल ने 83 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 103 बॉल पर 65 रन की पारी खेली। इस पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन की पारी खेली।

देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन की पारी खेली।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here