3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान इन दिनों नर्व इंजरी के बावजूद अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से सलमान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की एक नई तस्वीर सामने आई है।

मेकर्स इन दिनों फिल्म का 45 दिनों का एक शेड्यूल शूट कर रहे हैं। इसके आगे की शूटिंग हैदराबाद के एक महल में की जाएगी।

फिल्म के सेट से सलमान और साजिद की यह फोटो सामने आई है।

फिल्म के सेट से सलमान और साजिद की यह फोटो सामने आई है।

प्लेन में एक्शन सीन शूट करेंगे सलमान
इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हुई थी। इसके लिए मेकर्स ने धारावी और माटुंगा जैसे सेट बनाए हैं। फिल्म में एक बड़ा एक्शन सीन है जिसे सलमान के साथ सी लेवल से 33,000 फीट ऊपर एक प्लेन के अंदर शूट किया जाना है।

वेट लूज करने में जुटे सलमान
फिलहाल, सलमान की पसलियों में चोट है लेकिन वो अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए शूटिंग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान इन दिनों अपना वेट लूज कर रहे हैं और फिर से खुद को फिट करने में जुटे हुए हैं।

फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका होंगी। एक्ट्रेस इससे पहले अपनी फिल्म 'गुड बाय' का प्रमोशन करने सलमान के शो 'बिग बॉस' पर पहुंची थीं।

फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका होंगी। एक्ट्रेस इससे पहले अपनी फिल्म ‘गुड बाय’ का प्रमोशन करने सलमान के शो ‘बिग बॉस’ पर पहुंची थीं।

पहली बार साथ नजर आएंगी रश्मिका
‘सिकंदर’ में सलमान के अपोजिट पहली बार साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म को साउथ के ही डायरेक्टर ए आर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। यह अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

सलमान और रश्मिका के अलावा फिल्म में ‘बाहुबली’ फेम कटप्पा यानी एक्टर सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे।

सलमान आखिरी बार 'टाइगर 3' में नजर आए थे।

सलमान आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे।

वर्कफ्रंट पर सलमान की आखिरी फिल्म ‘टाइगर 3’ थी। इसमें वो कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आए थे। ‘सिकंदर’ के अलावा सलमान के पास इस वक्त करण जौहर की ‘द बल’ और यशराज की ‘टाइगर वर्सेज पठान’ है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here