1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज दिवगंत एक्ट्रेस नरगिस दत्त की डेथ एनिवर्सरी है। उनके बेटे और एक्टर संजय दत्त ने मां को याद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मां नरगिस के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। संजय दत्त ने लिखा है कि मां आप भले ही मेरे साथ नहीं हैं, लेकिन आपकी मौजूदगी हमेशा आस-पास ही है।

संजय दत्त ने लिखा कि उनके दिल में आज भी मां की यादें जीवित हैं। बता दें, कैंसर की वजह से 3 मई 1981 को 51 साल की उम्र में मशहूर अदाकारा नरगिस का निधन हो गया था। संजय दत्त की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ की रिलीज से ठीक तीन दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई थी।

संजय दत्त का पोस्ट

संजय दत्त ने मां नरगिस के साथ तीन फोटोज शेयर कीं। पहली फोटो में वो मां के बगल में खड़े हैं। इस वक्त संजय तीन-चार साल के रहे होंगे। दूसरी और तीसरी फोटो कैंडिड है। इसमें वो अपनी मां की बात सुनते दिखाई दे रहे हैं। जाहिर है कि संजय दत्त अपनी मां से बहुत क्लोज थे। हालांकि उनकी मौत के वक्त संजय ड्रग्स के शिकंजे में थे।

प्रिया दत्त ने लिखा- काश, आप होतीं तो मुझे सपोर्ट कर पातीं
संजय दत्त के अलावा उनकी बहन और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने भी मां को याद किया है। उन्होंने लिखा- मैं आपको आज भी बहुत याद करती हूं। अगर आप आज होतीं तो बहुत अच्छी ग्रैंड मदर बनतीं। मेरे इमोशनल मोमेंट में आप मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट करतीं। आप मुझे हर वक्त सलाह देतीं।

मां के नाम पर फाउंडेशन चलाती हैं प्रिया
प्रिया दत्त अपनी मां के नाम पर नरगिस दत्त फाउंडेशन चलाती हैं। इसके जरिए वो कैंसर से जूझ रहे मरीजों को मदद पहुंचाने का काम करती हैं। प्रिया दत्त ने कुछ वक्त पहले दैनिक भास्कर से अपनी मां की बीमारी और फाउंडेशन पर बात की थी। फाउंडेशन की नींव कैसे रखी गई, प्रिया ने बताया था, ‘पिता सुनील दत्त मां का इलाज कराने अमेरिका ले गए थे। उस बीमारी की हालत में भी मां ने कहा कि आप मुझे तो यहां तक ले आए, लेकिन जरा उनके बारे में सोचिए जो इतना महंगा ट्रीटमेंट अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। मां की उन्हीं बातों ने नरगिस दत्त फाउंडेशन की नींव रख दी थी।

पिताजी ने अमेरिका में इस फाउंडेशन की शुरुआत की। वहां के लोगों ने उनकी काफी मदद की। पिताजी जब तक जीवित थे, तब तक इस फाउंडेशन को खुद के पैसे से चलाते रहे। वो किसी से फंड मांगने में हिचकिचाते थे। उनके निधन के बाद मैंने इसका चार्ज लिया। फाउंडेशन को बहुत बड़े लेवल पर आगे ले जाना था, इसलिए मैंने फंड इकट्ठा करना शुरू किया।’

अगर उस वक्त आज के जैसी एडवांस सुविधाएं होतीं तो क्या नरगिस जी को बचाया जा सकता था? जवाब में प्रिया दत्त ने कहा, ‘मां को पैंक्रियाटिक कैंसर था, जो आज भी बहुत खतरनाक है। हालांकि वो फाइटर थीं, हम कह सकते हैं कि आज के समय में ऐसा हुआ होता तो वो सर्वाइव कर सकती थीं।’ पूरी खबर पढ़ें..

गुजरे जमाने की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक थीं नरगिस
नरगिस ने महज 6 साल के उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म तलाशे हक से की थी। इसके बाद वे 14 साल की उम्र में निर्देशक महबूब खान की फिल्म तकदीर में नजर आई।

इन्होंने 1940 और 1950 के दशक में कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जैसे बरसात, अंदाज, आवारा, दीदार, श्री 420, चोरी चोरी। नरगिस और राजकपूर ने 16 फिल्मों में एक साथ काम किया। उनकी और राज कपूर की जोड़ी खूब चर्चा में रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here