सीधी/भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सौम्य पांडेय ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 17 विकेट लिए हैं। वे इंडिया के टॉप विकेटटेकर हैं। - Dainik Bhaskar

सौम्य पांडेय ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 17 विकेट लिए हैं। वे इंडिया के टॉप विकेटटेकर हैं।

भारतीय अंडर-19 टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी। मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय फैंस की नजरें कप्तान उदय सहारन के साथ उप कप्तान सौम्य पांडेय पर भी होंगी। उदय टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं, जबकि सौम्य भारत के टॉप विकेटटेकर हैं। सौम्य के प्रदर्शन से प्रभावित क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें भविष्य का रवींद्र जडेजा बता रहे हैं। इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 6 मैचों में ही 17 विकेट चटका लिए हैं।

फाइनल से पहले दैनिक भास्कर में सौम्य पांडेय की कहानी, उनके कोच एरियल एंटोनी की जुबानी…

माता-पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे, बेटा क्रिकेटर बना
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के भरतपुर गांव के रहने वाले सौम्य पांडेय के माता-पिता टीचर हैं। वह अपने बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन बेटे का रुझान क्रिकेट की ओर था। ऐसे में वह अपने बेटे को रीवा में संचालित क्रिकेट एकेडमी में लेकर आए। सौम्य ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। कोच एरियल एंटोनी बातते हैं कि परिजन उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन सौम्य क्रिकेट खेलना चाहता था।

बैटिंग करना चाहते थे सौम्य, कोच ने स्पिन बॉलिंग की सलाह दी
कोच एंटोनी कहते हैं, ‘जब सौम्य मेरे पास आया था, तब उसका रुझान बैटिंग की ओर था। उसने मुझसे कहा कि मैं बैटर बनना चाहता हूं, लेकिन मैंने उसे स्पिन गेंदबाजी करने को कहा। प्रैक्टिस के साथ उसके प्रदर्शन में निखार आने लगा।’

सौम्य 14 साल की उम्र में रीवा डिवीजन की अंडर-14 क्रिकेट टीम में शामिल हुए और इसी दौरान वह मप्र अंडर-14 टीम के कप्तान भी बने।

अब तक के विकेट से खुश नहीं, ऑस्ट्रेलिया के विकेट लेगा तो खुशी होगी: कोच
सौम्य के वर्ल्ड कप प्रदर्शन पर कोच कहते हैं कि उसने टूर्नामेंट की शुरुआत में कुछ विकेट निकाले हैं। लेकिन ज्यादातर छोटी टीमों के विकेट हैं। इससे मुझे ज्यादा खुशी नहीं हुई। मैंने उससे कहा कि बड़ी टीमों के विकेट निकालो। अगर वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विकेट निकालता है, तो मुझे खुशी होगी।

सौम्य अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 17 विकेट हैं।

सौम्य अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 17 विकेट हैं।

बहन के साथ रीवा में रहकर तैयारी की
कोच बताते हैं, ‘सौम्य रीवा में बहन के साथ रहकर केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते थे। बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। उसके माता-पिता उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे। बाद में सौम्य की जिद से हारकर उसके पैरेंट्स उसे मेरे पास लेकर आए।’

IPL कॉल आया तो मैंने वर्ल्ड कप में फोकस करने को कहा: एरियल
सौम्य से आखिरी बातचीत के सवाल पर एंटोनी कहते हैं कि कुछ दिन पहले ही बात हुई थी। तब उसे एक IPL फ्रेंचाइजी से कॉल आया था। वही बताने के लिए सौम्य ने मुझे कॉल किया, लेकिन मैंने कहा कि अभी वर्ल्ड कप खेल रहे हो तो उसी पर फोकस करो। वापस आने के बाद IPL पर बात करेंगे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here