8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कामिंडु मेंडिस ने पहली इनिंग्स में नाबाद 92 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में टीम को 3 विकेट दिलाए।  - Dainik Bhaskar

कामिंडु मेंडिस ने पहली इनिंग्स में नाबाद 92 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में टीम को 3 विकेट दिलाए। 

श्रीलंका ने 2 टेस्ट की सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 192 रन से हराया। चंटगांव के मैदान पर बुधवार को बांग्लादेश की टीम मैच के पांचवे दिन श्रीलंका द्वारा दिए गए 511 रन के टारगेट को नहीं चेज कर सकी और 318 रन पर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने पहली पारी में 531 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 178 रन ही बना सका। दूसरी पारी में लीड के साथ श्रीलंका ने 7 विकेट पर 157 रन बनाकर पारी घोषित की और बांग्लादेश को 511 रन का टारगेट दिया।

बांग्लादेश चौथी इनिंग्स में 318 रन पर ऑलआउट हो गया और मैच हार गया। इसी के साथ श्रीलंका ने बांग्लादेश पर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पहला मैच श्रीलंका 328 रन से जीता था।

श्रीलंका की ओर से 25 साल के ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली इनिंग्स में नाबाद 92 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में टीम को 3 विकेट दिलाए।

प्लेयर ऑफ द मैच…

बांग्लादेश की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिट टारगेट तक नहीं पहुंची
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए। हालांकि टीम टारगेट चेज नहीं कर सके। ओपनर नहीं चले, लेकिन मिडिल ऑर्डर मोमिनुल हक 50 रन, शाकिब अल हसन 36 रन बना कर आउट हुए। वहीं, मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 81 रन की पारी खेली।

श्रीलंका की ओर से पेसर लहिरू कुमारा को 4 विकेट मिले। वहीं, कामिंडु मेंडिस को 3 विकेट हासिल हुए। प्रभात जयसूर्या को 2 और विश्वा फर्नांडो को 1 विकेट हासिल हुआ।

श्रीलंका दूसरी पारी में 157 रन बना सका
श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 157 रन ही बना सका। इस स्कोर पर 7 विकेट खोकर टीम ने पारी घोषित कर दी। इकलौता अर्धशतक एंजेलो मैथ्यूज ने लगाया उन्होंने 56 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूट ने 4 विकेट लिए। वहीं, खालेद अहमद ने 2 विकेट लिए और शाकिब को 1 विकेट मिला।

पहली पारी में श्रीलंका के 6 बैटर्स ने अर्धशतक लगाए
श्रीलंका की ओर से पहली पारी में 6 बैटर्स ने अर्धशतक लगाए। कोई खिलाड़ी शतक नहीं लगा पाया। ओपनर निशान मदुशंका 57 रन, दिमुथ करुणारत्ने ने 86 रन और कुसल मेंडिस ने 93 रन की पारी खेली। दिनेश चांदीमल 59 रन, कप्तान धनंजय डी सिल्वा 70 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कामिंडु मेंडिस 92 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन को 3 विकेट मिले। वहीं, हसन महमूद ने 2 विकेट और खालिद अहमद ने 1 विकेट लिया।

बांग्लादेश के बैटर्स पहली पारी में फ्लॉप
बांग्लादेश का कोई बैटर पहली पारी में नहीं चला। इकलौता अर्धशतक ओपनर जाकिर हसन के बल्ले से निकला। उन्होंने 54 रन की पारी खेली। टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के पास फॉलो ऑन देने का मौका था, जिसे उन्होंने नहीं चुना और फिर दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी

पहली पारी में श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो ने 4 विकेट लिए। वहीं, विश्वा फर्नांडो, लहिरू कुमारा और प्रभात जयसूर्या को 2-2 विकेट मिले।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here