स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 3 टी-20 मैचों की सीरीज के आखरी मुकाबले में 3 रन से हराया। इसी के साथ टीम का वाइट वॉश नहीं हुआ और श्रीलंका सीरीज 3-0 के बजाय 2-1 से जीता।

दांबुला के मैदान पर बुधवार को अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 209 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन ही बना सका।

अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 70 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए।

प्लेयर ऑफ द मैच…

अफगानिस्तान की शानदार शुरुआत
अफगानिस्तान ने पारी की शानदार शुरुआत की। ओपनिंग करने उतरे हजरतुल्लाह जजई और रहमनुल्लाह गुरबाज के बीच 44 बॉल में 88 रन की साझेदारी हुई। जजई 45 रन बना कर आउट हुए। वहीं, रहमनुल्लाह गुरबाज 70 रन बना कर आउट हो गए। इस साझेदारी की बाद अफगानिस्तान की पारी में कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हो सकी।

इब्राहिम जादरान 10 रन और करीम जनत पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। आखिर में ओमरजई और मोहम्मद नबी के बीच 41 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को 200 के करीब पहुंचाया।

ओमरजई 31 रन बना कर आउट हुए। वहीं, मोहम्मद नबी 16 रन और मोहम्मद ईशाक 16 रन बना कर नाबाद रहे।

पथिराना और धनंजया को मिले 2-2 विकेट
श्रीलंका की ओर से मथीश पथिराना और अकीला धनंजया को 2-2 विकेट मिले। धनंजय ने जादारान और जजई के शुरुआती विकेट दिलाए। वहीं, पथिराना ने ओमरजई और जनत के विकेट लिए। वानिंदु हसरंगा को एक विकेट मिला।

श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर फेल, निसांका रिटायर्ड हर्ट
श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया। पारी की शुरुआतच पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने की। मेंडिस 16 रन बना कर आउट हुए। वहीं, कुसल परेरा भी 0 रन पर आउट हो गए। निसांका फॉर्म में थे और 60 रन बना चुके थे, लेकिन 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिक्स मारने के बाद वे हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए। वे रिटायर्ड आउट हो गए।

इसके बाद वानिंदु हसरंगा 13 रन, सदीरा समरविक्रमा 23 रन और एंजेलो मैथ्यूज 4 रन बना कर आउट हुए।

कामिंडु मेंडिस मैच क्लोज लेकर गए
समरविक्रमा के बाद छठे नंबर पर आए कामिंडु मेंडिस आखिर तक खड़े रहे,उन्होंने नाबाद 65 रन की पारी खेली और मैच में जान ला दी। आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी। हालांकि मेंडिस पूरी कोशिश के बावजूद मैच अपनी ओर नहीं कर सके।

नबी को मिले 2 विकेट
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को 2 विकेट मिले। वहीं, फरीद अहमद, नूर अहमद और कैस अहमद को 1-1 विकेट मिला।

हसरंगा प्लेयर ऑफ द सीरीज
वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। हसरंगा ने सीरीज में कुल 4 विकेट लिए। वहीं, पहले टी-20 में शानदार 67 रन की मैच विनिंग पारी भी खेली।

अफगानिस्तान ने इकलौते टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज भी गंवाई
अफगानिस्तान को श्रीलंका में हुए टूर में एक भी सीरीज जीत नहीं मिली। पहले उसे इकलौते टेस्ट में हार मिली। इसके बाद टीम 3-0 से वनडे सीरीज हारी। वहीं, टी-20 सीरीज में 2-1से हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान (कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक और वफदर मोमंद।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), दासुन शनाका, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here