नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टू-व्हीलर मेकर कंपनी जावा येजदी मोटरसाइकिल ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक जावा 42 का स्पोर्टी वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल 42 रेंज का हिस्सा है और इसकी कीमत बेस जावा 42 से 26,000 रुपए अधिक है। जावा 42 FJ की कीमत 1.99 लाख से 2.20 लाख रुपए तक है।
इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा, जिसकी कीमत 1.99-2.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
डिजाइन : नेकेड लुक मिलेगा
बाइक के डिजाइन की बात करें तो साइड या स्प्लिट ग्रैब रेल, ट्विन एंगुलर एग्जॉस्ट पाइप और ट्विन रियर सस्पेंशन के साथ बाइक नेकेड लुक के साथ आएगी। इसमें Jawa स्टिकर और एलॉय व्हील्स से सजा एक स्लीक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक मिलेगा। फुट पेग्स की पोजिशनिंग से पता चलता है कि यह राइडिंग स्टांस में सीधे बैठने से ज्यादा स्पोर्टी फील देती है।
जावा 42 : हार्डवेयर और फीचर
नई जावा 42 एक नए फ्रेम पर बेस्ड हो सकती है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसमें ट्विन फ्रंट फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिए जा सकते हैं।
बाइक में स्पोक और अलॉय व्हील दोनों का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील पर डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रैक देखने को मिल सकते हैं। फीचर की बात करें नई जावा 42 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंडिकेटर्स सहित सभी LED लाइटिंग मिलेगी।
परफॉरमेंस : ज्यादा पावरफुल इंजन मिलेगा
जावा 42 का नया वर्जन मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल है। यह बाइक 334cc के सिंगल-सिलेंडर, DOHC 4V लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है।
ये इंजन 30hp की मैक्सिमम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।