नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सिट्रॉएन ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार सिट्रोएन C3 के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फ्रेंच कार मैकर कंपनी ने हाल ही में SUV-कूपे बेसाल्ट की लॉन्चिंग इवेंट में सिट्रोएन C3 हैचबैक और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के अपडेटेड वर्जन को पेश किया था।

हैचबैक में नए फीचर्स जोड़े गए हैं और इसकी कीमत भी अपडेट की गई है। इसके अलावा सिट्रोएन ने इसके टॉप वैरिएंट शाइन टर्बो में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दे दिया है, लेकिन अभी इसकी कीमत नहीं बताई गई है। कार का मुकाबला मारुति वैगन आर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है।

सिट्रोएन C3: इंजन और गियरबॉक्स
सिट्रोएन C3 में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81Bhp और 115Nm जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
कार के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 109hp और 190Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ अब 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

एक्स्टीरियर : हेलोजन हेडलैंप्स की जगह LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे
अपडेटेड सिट्रोएन C3 के एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें अब हेलोजन हेडलैंप्स की जगह LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दे दिए गए हैं। कार में अब आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVM) पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स ​दे दिए गए हैं। ORVM अब इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल हो सकते हैं। वहीं रियर विंडशील्ड पर वॉशर के साथ वायपर भी दिया गया है।

इंटीरियर : 7 इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
कार का डैशबोर्ड पहले की तरह है, लेकिन अब इसमें 7 इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दे दी गई है, जो सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस SUV से ली गई है। इसके अलावा C3 में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर विंडो ​के स्विच सेंटर कंसोल से हटाकर ड्राइवर साइड डोर पैड्स पर दे दिए गए हैं।

फीचर्स : सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे
सिट्रोएन C3 हैचबैक में पहले की तरह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रिमोट लॉकिंग/अनलॉकिंग और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी के लिए C3 हैचबैक में अब 6 एयरबैग भी दे दिए गए हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक हिल होल्ड असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कार में 10 कलर ऑप्शन

  • मोनो टोन: स्टील ग्रे, जेस्टी ऑरेंज और प्लैटिनम ग्रे
  • डुअल टोन: स्टील ग्रे (जेस्टी ऑरेंज), स्टील ग्रे (प्लैटिनम ग्रे), जेस्टी ऑरेंज (प्लैटिनम ग्रे), प्लैटिनम ग्रे (जेस्टी ऑरेंज), पोलर व्हाइट (जेस्टी ऑरेंज) और पोलर व्हाइट (प्लैटिनम ग्रे)

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here