नई दिल्ली5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
चाइनीज टेक कंपनी वीवो 27 अगस्त को ‘वीवो T3 प्रो 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग डेट का जानकारी दी है।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन 0.749 सेंटीमीटर की अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ आएगा, जिसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। फोन के बैक पैनल में लैदर फिनिश मिलेगी। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।
वीवो ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। आइए इन्ही रिपोर्ट के अनुसार एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
वीवो T3 प्रो 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: वीवो T3 प्रो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का फुल HD+ एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स और रेजोल्यूशन 2400X1080 पिक्सल हो सकती है।
- रियर कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर सोनी IMX882 का 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा मिलने की उम्मीद है।
- सेल्फी कैमरा: कंपनी वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है, जो डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन में आएगा।
- बैटरी और चार्जिंग: पॉवर बैकअप के लिए कंपनी वीवो T3 प्रो 5G में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दे सकती है।
- प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है, जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
वीवो T3 प्रो 5G : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वीवो T3 प्रो 5G को कंपनी 20,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।