बेंगलुरु6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की है। टीम ने यूपी वॉरियर्स को 2 रन से हराया। रविवार को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर यूपी वॉरियर्स 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन ही बना सकी।

लेग स्पिनर आशा शोभना ने 5 विकेट झटके। वे लीग के इतिहास में 5 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं। उनसे पहले दिल्ली की अमेरिका की तारा नॉरिस और मैरिजन कैप ऐसा कर चुकी हैं।

एस मेघना (53 रन) और विकेटकीपर ऋचा घोष (62 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

हैरिस-सेहरावत की साझेदारी ने संभाला, लेकिन जिता नहीं सकीं
158 रन का टारगेट चेज करने उतरी यूपी की टीम ने 50 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ग्रेस हैरिस और श्वेता सेहरावत ने 46 बॉल पर 77 रन की साझेदारी करके टीम को मैच में बनाए रखा, लेकिन जीत नहीं दिला सकी।

बेंगलुरु की ओर से आशा शोभना ने 5 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 22 रन खर्च किए।

यहां से बेंगलुरु की पारी…

13 रन पर पहला झटका, कप्तान मंधाना भी नहीं चलीं
पहले खेलने उतरी बेंगलुरु की टीम को 13 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा, जब तीसरे ओवर की पहली बॉल पर ग्रेस हैरिस ने सोफी डिवाइन को LBW कर दिया। कप्तान स्मृति मंधाना भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। वे 13 रन बनाकर आउट हुई। उन्हें ताहलिया मैक्ग्राथ ने शॉर्ट फाइनल लेग पर वृंदा के हाथों कैच कराया। टीम ने 54 रन के स्कोर पर एलीस पेरी (8 रन) का विकेट भी गंवा दिया।

मेघना-घोष के बीच 71 रन की साझेदारी
54 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद एस मेघना ने ऋचा घोष के साथ चौथे विकेट के लिए 50 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को राजेश्वरी गायकवाड ने एस मेघना को विकेटकीपर एलिसा हेली के हाथों स्टंप कराया।

ग्राफिक्स में देखिए दोनों टीमें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here