मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने इंटरसिटी सर्विस लिंजेंड्स को बंद कर दिया है। कंपनी के मालिक और CEO दीपिंदर गोयल ने गुरुवार (22 अगस्त) अपने X अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है।

दिपिंदर ने अपने X हैंडल पर लिखा, ‘जोमैटे लीजेंड्स पर अपडेट- दो साल की कोशिशों के बाद, प्रोडक्ट मार्केट में फिट होने में सफल नहीं होने पर हमने तत्काल प्रभाव से इस सर्विस को बंद करने का फैसला किया है।’

2022 में शुरू हुई थी लीजेंड्स सर्विस
इंटरसिटी लीजेंड्स को ऐसे समय में बंद किया गया है जब जोमैटो अपना रेवेन्यू (आय) बढ़ाने और मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कई अन्य सेक्टर्स में निवेश कर रहा है।

इंटरसिटी लीजेंड्स को 2022 में शुरू किया गया था। तब इसमें मिनिमम ऑर्डर की लिमिट नहीं थी, लेकिन मुनाफा (प्रॉफिटेविलिटी) बढ़ाने के लिए कंपनी ने मिनिमम ऑर्डर की लिमिट 5,000 रुपए कर दिया था। इसके बावजूद, कंपनी को इस प्रोजेक्ट से कोई फायदा नहीं हो रहा था।

यह पहला प्रोजेक्ट नहीं है जिसे जोमैटो ने शुरू करने के बाद बंद कर दिया है। इससे पहले भी कंपनी ने अपनी लॉजिस्टिक्स सर्विस ‘एक्सट्रीम’ को बंद कर दिया था। यह सर्विस व्यापारियों को छोटे पार्सल भेजने और रिसिव करने की अनुमति देती थी।

जोमैटो ने नए ‘डिस्ट्रिक्ट’ ऐप को लॉन्च करने का ऐलान किया था
इस महीने की शुरुआत में जोमैटो ने ‘डिस्ट्रिक्ट’ नाम के एक नए ऐप को लॉन्च करने का ऐलान किया था। यह ऐप डाइनिंग और टिकटिंग (मूवीज एंड इवेंट्स) के साथ ‘गोइंग-आउट’ बिजनेस को जोड़ता है। कंपनी की कोर फूड डिलीवरी सर्विसेज और हाइपर कॉमर्स से परे यह ऐप एक बड़ा विस्तार है।

इस साल 107.11% चढ़ा जोमैटो का शेयर
जोमैटो का शेयर आज (गुरुवार, 22 अगस्त) 0.84% की गिरावट के साथ 257.85 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 16.33%, 6 महीने में 59.07% और एक साल में 180.58% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक जोमैटो का शेयर 107.11% चढ़ा है।

ये खबर भी पढ़ें…

पेटीएम का एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस खरीदेगी जोमैटो: 2,048 करोड़ रुपए में होगी डील, दोनों कंपनियों के बोर्ड ने दी मंजूरी

बुधवार को जोमैटो ने पेटीएम के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने का ऐलान किया। यह डील 2,048.4 करोड़ रुपए में होनी है। फूड डिलीवरी सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी ‘गोइंग-आउट’ सेगमेंट में अपनी जगह बढ़ाना चाहती है।

वहीं संकटग्रस्त फिनटेक प्रमुख पेटीएम अपनी कोर फाइनेंशियल सर्विसेज की पेशकश पर फोकस करना चाहती है। दोनों कंपनियों ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कैश ट्रांजैक्शन को 21 अगस्त (बुधवार) को जोमैटो और पेटीएम के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here