नई दिल्ली16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में एक नामी जींस का विज्ञापन रिलीज हुआ। इसमें 90 के दशक की खुल्ली लूज जींस को लॉन्च किया गया। यहीं नहीं आज युवाओं के बीच पॉपुलर बैगी जींस, हाई वेस्ट जींस और बैल बॉटम पैंट्स 60 के दशक में खूब पहनी गईं। पफ्ड स्लीव और कोरसेट भी 70 के दशक में ट्रेंड में रहे जो आज हर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैरी करती नजर आती है।

अब यंगस्टर्स एंड्रोजनस फैशन को अपना रहे हैं जो लड़का-लड़की का भेद नहीं करता। इस कैटिगिरी में अधिकतर लूज आउटफिट आते हैं जो कभी लगभग 20 साल पहले पहने जाते थे।

20 साल बाद खुद को दोहराता है फैशन

फैशन रिसर्चर मानते हैं कि जैसे इतिहास खुद को दोहराता है, वैसे ही फैशन भी लौटकर आता है और इसके पीछे का कारण होता है जेनरेशन का बदलना। अक्सर फैशन 2 से 3 दशक के बाद लौटता है।

वहीं, दूसरी तरफ, फैशन इंडस्ट्री में ’20 Yr Rule’ भी खूब बहुत पॉपुलर है। कुछ फैशन एक्सपर्ट मानते हैं कि फैशन हर 20 साल बाद लौटता है। इन दिनों 80-90 के दशक का फैशन ट्रेंड में है।

इसके अलावा बॉलीवुड की फिल्में भी फैशन की वापसी के लिए काफी हद जिम्मेदार होती हैं। लेकिन हर फैशन स्टाइलिंग हर किसी को सूट करे, ये जरूरी नहीं है। फैशन को अपनाने से पहले खुद का बॉडी टाइप समझना जरूरी है।

बॉडी शेप को समझें और सही ड्रेस चुनें

हर इंसान की बॉडी शेप अलग-अलग होती है। उसी शेप के हिसाब से ड्रेस कैरी करनी चाहिए। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आप उस ड्रेस में कम्फर्टेबल हों।

एपल बॉडी शेप: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की बॉडी ओवल शेप है, जो एपल बॉडी भी कहलाती है। इस बॉडी शेप वाली लड़कियों को मोनोक्रोम प्रिंट या डार्क कलर की ड्रेसेज चुननी चाहिए। डेसेज की 3/4 स्लीव हों। लोअर बॉडी पर प्लाजो या बैलबॉटम पहनें। लेकिन स्किनी जींस पहनने से बचें।

आवरग्लास बॉडी शेप: यह बैलेंस्ड बॉडी शेप होती है जैसी प्रियंका चोपड़ा की है। ऐसी बॉडी पर वी और स्वीटहार्ट नेकलाइन से अपर बॉडी अट्रैक्टिव लगती है। वेस्टलाइन पर बेल्ट पहनें। ए लाइन ड्रेस भी ऐसी बॉडी पर अच्छी लगेगी। लूज टॉप और बॉटम पहनने से बचें।

पीअर बॉडी शेप: इस तरह की बॉडी इलियाना डिक्रूज और परिणीति चोपड़ा की है। पीअर बॉडी शेप में थाई और हिप्स पर फैट होता है। वाइड लेग पैंट, ए लाइन स्कर्ट, स्किनी जींस, क्रॉप टॉप और बोट नेक ऐसी बॉडी पर ज्यादा जंचते हैं। स्किन फिट टॉप और हॉल्टर नेकलाइन को अवॉइड करें।

रेक्टेंगल बॉडी शेप: अनुष्का शर्मा की बॉडी को रेक्टेंगुलर शेप बॉडी कह सकते हैं। इस बॉडी पर रफ्ल्ड या लेयर टॉप, ए लाइन स्कर्ट, स्लीवलेस या स्ट्रैपलेस टॉप अच्छा दिखेगा। लूज ड्रेसेज पहनने से बचें।

ब्लाउज और पेटीकोट का भी रखें ध्यान

सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं कि जिन महिलाओं के कंधे चौड़े होते हैं, उन्हें चौकोर नेकलाइन की जगह राउंड और क्लोज नेक के ब्लाउज पहनने चाहिए। ऐसी महिलाओं को पैडेड या पफ स्लीव्स और पतली स्ट्रैप या नूडल स्ट्रैप पहनने से बचना चाहिए।

जिनके आर्म्स पर फैट है तो उन्हें मिड लेंथ या 3-4 स्लीव के कुर्ते या ब्लाउज पहनने चाहिए। ध्यान रखें कि ये टाइट न हों। ऐसी महिलाओं को चौड़ी स्लीव या कैप स्लीव कभी नहीं पहननी चाहिए। स्लीव डार्क कलर की हों तो बेहतर है।

जिन महिलाओं की पीठ पर फैट है, उन्हें स्किन टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ऐसी महिलाएं छोटे और बैकलेस ब्लाउज न पहनें। ब्लाउज की लंबाई 15-16 इंच होनी चाहिए। डोरी वाले ब्लाउज पहनने से भी बचें। कुर्तों की नेकलाइन डीप न हो।

लोअर बॉडी हैवी है तो टाइट फिटिंग के कुर्ते या पेटीकोट नहीं पहनें। सैटिन के पेटीकोट पहनने से बचें। पेटीकोट डार्क कलर का हो। ऐसी महिलाओं पर अनारकली सूट अच्छे लगते हैं लेकिन सूट स्लीव वाले हों। इससे स्लिम लुक मिलता है।

गर्दन लंबी है तो वी नेक या नेहरू कॉलर अच्छा लगेगा। ऐसी महिलाएं चोकर डिजाइन भी पहन सकती हैं। वे महिलाएं जिनकी गर्दन छोटी है, वो वी नेक, यू नेक या स्कूप नेक लाइन पहनें। लेकिन इस पर एम्ब्रॉयडरी न हो।

जिनकी जांघें भारी हों, उन्हें साड़ी टाइट फिट नहीं पहननी चाहिए।

डिजाइनर श्रुति कहती हैं कि हैवी स्ट्रक्चर की महिलाओं को लाइक्रा और सैटिन फैब्रिक की ड्रेसेज और पेटीकोट पहनने से बचना चाहिए।

अगर आपकी बॉडी स्लिम है तो ब्लैक ड्रेसेज पहनने से बचें। उन्हें हमेशा थिक फैब्रिक चूज करना चाहिए।

हैवी वेट वाली महिलाओं को कपड़ों का सिलेक्शन सोच समझकर करना चाहिए। ऐसी महिलाओं को गहरे रंग पहनने चाहिए। प्लस साइज महिलाओं को शॉर्ट कुर्ती, अनारकली सूट, जयपुरी कुर्ते और लॉन्ग गाउन पहनने चाहिए। इससे उनका लुक स्लिम दिखता है।

फैशन से छुपाएं बॉडी फैट

फैशन डिजाइनर अली अजगर के अनुसार कई बार शरीर का एक हिस्सा बहुत अलग दिखता है और सामने वाले की नजर बार-बार वहीं जाती है। ऐसे में फैशन से ऑप्टिकल इल्यूजन क्रिएट किया जा सकता है, ताकि सामने वाले की नजर वहां जाकर टिके जहां आप चाहते हैं।

जैसे जो लोग लंबे होते हैं उन्हें वर्टिकल के बजाए हॉरिजेंटल प्रिंट्स पहनने चाहिए। इससे उनकी हाइट बैलेंस दिखेगी। अगर किसी की हिपलाइन हैवी है तो उन्हें बड़़ा पेंडेंट या हैवी नेकपीस कैरी करना चाहिए।

जिनका शरीर कर्वी नहीं है उन्हें ऐसी एक्सेसरीज पहननी चाहिए जो बॉडी के कर्व्स का इल्यूजन क्रिएट करे। जो लोग स्लिम हैं उन्हें फिट ड्रेसेज पहनने जगह लोअर बॉडी पर वाइड प्लाजो पैंट ट्राई करना चाहिए। इससे उनकी अपर और लोअर बॉडी में बैलेंस दिखेगा।

इसके अलावा व्यक्ति मोटा हो या पतला, सभी के शरीर में वेस्ट लाइन एकमात्र बॉडी पार्ट होता है जो बाकी हिस्से से पतला दिखता है। ऐसे में A लाइन ड्रेस कैरी की जा सकती है या वन पीस ड्रेस के साथ बेल्ट पहनी जा सकती है।

अगर किसी के कंधे चौड़े हैं तो उसे कवर न करें। ऐसे लोगों पर ऑफ शोल्डर ड्रेस जंचती है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here