30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दर्शील सफारी ने साल 2007 में आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से बतौर चाइल्ड एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म क्रिटिकली और कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी और दर्शील रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। अब 16 साल बाद दर्शील एक बार फिर से आमिर खान के साथ काम करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

दर्शील ने जो पोस्ट शेयर की उसमें आमिर बीयर्ड लुक में नजर आ रहे हैं।

दर्शील ने जो पोस्ट शेयर की उसमें आमिर बीयर्ड लुक में नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दर्शील ने शेयर किया फोटो
दर्शील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने आमिर के साथ एक कोलाज शेयर किया है। इस फाेटो में दो तस्वीरें हैं। पहली 16 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के एक सीन की है, वहीं दूसरी में दोनों एक्टर्स री-यूनियन करते नजर आ रहे हैं।

4 दिनों बाद होगा बड़ा खुलासा
इसे शेयर करते हुए दर्शील ने लिखा, ‘बूम.. 16 साल बाद, हम फिर से साथ हैं। इमोशनल? हां.. थोड़ा था.. चार्ज्ड? बिल्कुल। मेरे फेवरेट मेन्टॉर को इस एक्सपीरियंस के लिए खूब सारा प्यार। कुछ बड़ा खुलासा होने वाला है। 4 डेज टू गो..’

डेढ़ साल बाद एक्टिंग करते दिखेंगे आमिर
भले ही दर्शील ने अभी तक इस प्रोजेक्ट का नाम और डिटेल शेयर नहीं किया है पर रिपोर्ट्स की मानें तो वे आमिर खान की अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का सब्जेक्ट भी ‘तारे जमीन पर’ के सब्जेक्ट से मिलता-जुलता है। आमिर इस फिल्म के प्रोड्यूसर होने के साथ ही इसमें एक्टिंग करते भी नजर आएंगे।

2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर' दर्शील की पहली फिल्म थी। इसमें उनकी एक्टिंग की बेहद तारीफ हुई थी।

2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ दर्शील की पहली फिल्म थी। इसमें उनकी एक्टिंग की बेहद तारीफ हुई थी।

वर्कफ्रंट पर इस फिल्म के अलावा आमिर, सनी देओल स्टारर ‘लाहौर 1947’ भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह अगले साल रिपब्लिक डे पर रिलीज हो सकती है। वहीं दर्शील की पिछली फिल्म 2003 में रिलीज हुई ‘हुकुस-बुकुस’ थी। वो पिछले साल एक गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ में भी नजर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here