बर्मिंघम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सभार: बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया सोशल मीडिया अकाउंट। - Dainik Bhaskar

सभार: बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया सोशल मीडिया अकाउंट।

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला हार गए हैं। उन्हें इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-12, 10-21, 21-15 से हराया।

लक्ष्य की हार के साथ ही टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। लक्ष्य सेन 2 साल पहले इस टूर्नामेंट का फाइनल हार गए थे। उन्हें विक्टर ऐक्सल्सन ने 21-10, 21-15 से हराया था।

वापसी के बाद मैच नहीं बचा सके लक्ष्य
एक घंटा 22 मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य सेन पहला ही गेम 21-10 से गंवा बैठे और मैच में 0-1 से पिछड़ गए। भारतीय शटलर ने दूसरे गेम को 21-10 से जीतते हुए जोरदार वापसी की। लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में 21-14 से हार गए।

125 साल पुराना है टूर्नामेंट का इतिहास, भारत को 22 साल से खिताब का इंतजार
125 साल पुराने इस टूर्नामेंट में भारत को पिछले 23 साल से खिताब का इंतजार है। आखिरी टाइटल फुलेला गोपीचंद ने 2001 में जीता था। गोपीचंद से पहले प्रकाश पादुकोण ने साल 1980 में पहली बार जीता था। हालांकि पीवी सिंधु साल 2015 और लक्ष्य सेन साल 2022 में टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच चुके हैं, लेकिन जीत नहीं सके।

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत 1899 में हुई थी। तब से अब तक बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) इसका आयोजन करा रहा है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here