11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बाॅलीवुड के चर्चित दोस्तों में अनुपम खेर और सतीश कौशिक का नाम सबसे ऊपर आता है। हालिया इंटरव्यू में अनुपम खेर ने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि मौत से पहले उनकी और सतीश कौशिक की बात हुई थी।

उस वक्त सतीश कौशिक की तबीयत खराब थी। ऐसे में अनुपम खेर ने उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट होने के लिए कहा था। मगर उनका कहना था कि वो सुबह हॉस्पिटल जाएंगे।

बता दें, 9 मार्च 2023 को सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी।

हार्ट अटैक आने से 3 घंटे पहले हुई थी बात

बाॅलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि सतीश कौशिक को हार्ट अटैक आने से 3 घंटे पहले दोनों की बातचीत हुई थी। उस बातचीत में सतीश कौशिक ने बताया था कि उनकी तबीयत कुछ खराब है। यह सुनने के बाद अनुपम खेर ने उन्हें मेडिकल हेल्प लेने के लिए कहा था। अनुपम खेर ने उनसे कहा था- अब तुम हास्पिटल जाओ। वहां आराम करो। यह मत सोचो कि तुम अस्पताल जा रहे हो। सोचो कि तुम 5 स्टार होटल जा रहे हो।

पहली मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया

इस बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के साथ पहली मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया। दोनों की पहली मुलाकात 1975 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हुई थी। यहां पहले दिन अनुपम अकेले बैठे थे, तब सतीश कौशिक उनके पास आए और बिना कुछ पूछे बगल में बैठ गए। यह देख अनुपम ने उनसे पूछा था- आप यहां क्यों बैठे हैं? 19-20 साल के अनुपम की चाहत थी कि उन्हें किसी महिला दोस्त की कंपनी मिले। इसके जवाब में सतीश कौशिक ने उन्हें घर पर बना हुआ पराठा ऑफर किया था। उनका ये जेश्चर देख अनुपम खेर बहुत खुश हुए थे।

सतीश कौशिक के अंतिम विदाई में रोते दिखे थे अनुपम खेर।

सतीश कौशिक के अंतिम विदाई में रोते दिखे थे अनुपम खेर।

66 की उम्र में हुई थी मौत

अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च दिल्ली में निधन हो गया था। वे 66 साल के थे। वे दिल्ली में होली के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसका वीडियो भी सामने आया था। अचानक मौत को देखते हुए दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here