नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु बेस्ड ईवी मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी 6 अप्रैल को अपने कम्युनिटी डे इवेंट की तैयारी कर रही है। इस दिन कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा लॉन्च करने वाली है।

कंपनी इसकी टेस्टिंग कई दिनों से कर रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस और सबसे बड़ी सीट मिलेगी। इसके अलावा ईवी IP67 रेटिंग के साथ आएगी।

एथर के CEO तरुण मेहता ने इसकी सीट के साइज को लेकर एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया था। उन्होंने सीट की तुलना होंडा एक्टिवा और ओला इलेक्ट्रिक S1 से की थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख से 1.35 लाख रुपए के बीच होगी। इसे जून तक लॉन्च किया जा जाएगा।

बड़ा फ्लोरबोर्ड एरिया मिलेगा
एथर रिज्टा टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर कई बार देखी जा चुकी है। टेस्टिंग मॉडल म्यूल में छिपा होने के बाद भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई फीचर्स का खुलासा हो गया। यह कंपनी के लाइनअप में शामिल इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X की तुलना में साइज में बड़ा दिख रहा है। ई-स्कूटर में बड़ा फ्लोर बोर्ड एरिया साफ नजर आ रहा है और लंबी सीट के साथ सामान रखने के लिए पिनियल भी दिया गया है।

फुली डिजिटल स्क्रीन के साथ 150km की रेंज
एथर रिज्टा में एक हॉरिजॉन्टल LED हेडलाइट, टेललैंप, फुल LED लाइटिंग, फुली डिजिटल स्क्रीन, राइड मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा रियर ग्रैब रेल के साथ 12-इंच के फ्रंट और रियर व्हील होंगे।

कंपनी अपकमिंग ईवी को फेमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर कह रही है। इसलिए इसके ज्यादातर फीचर्स फैमिली को ध्यान में रखकर दिए जा सकते हैं। ई स्कूटर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की कोई डिटेल सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है इसमें 150Km से ऊपर की रेंज मिल सकती है।

एथर फैमिल इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा में ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक एब्जॉर्वर यूनिट दे सकती है। स्कूटर में नया मोटर सेटअप और बैटरी पैक भी मिल सकता है। साथ ही इसमें टॉप स्पीड भी ज्यादा मिल सकती है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here