बेंगलुरु2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के पहले सीजन का खिताब बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स टीम ने जीता। - Dainik Bhaskar

इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के पहले सीजन का खिताब बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स टीम ने जीता।

बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स टीम ने इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के सीजन-1 का खिताब जीत लिया है। बेंगलुरु में रविवार को हुए फाइनल राउंड में टीम के राइडर्स ने तीनों ही कैटेगरी में बाजी मारी।

भारतीयों में SG स्पीड रेसर्स टीम के रुग्वेद बारगुजे ने इंजरी के बावजूद रेस की और इंडियन रेसर में टॉप पर फिनिश किया। हालांकि उनकी टीम खिताब से बहुत दूर रही।

बेंगलुरु राउंड में बिगरॉक ने दिखाया दबदबा
ISRL का सीजन-1 पुणे में 28 जनवरी को शुरू हुआ। दूसरा राउंड 11 फरवरी को अहमदाबाद और तीसरा राउंड 25 फरवरी को बेंगलुरु में खेला गया। यहां होम टीम बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स ने तीनों कैटेगरी की रेस जीती। तीनों राउंड के पॉइंट्स मिलाकर फाइनल पॉइंट्स मिले और उसी से विजेता का फैसला हुआ।

  • 450cc इंटरनेशनल कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया के मैट मॉस ने सीजन खिताब जीता। उन्हें फ्रांस के थॉमस रेमेट और जॉर्डी टिक्सियर से कॉम्पिटिशन मिला लेकिन उन्होंने आखिर में बाजी मार ली।
  • 250cc इंटरनेशनल कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया के ही रीड टेलर चैंपियन रहे। उन्हें फ्रांस के ह्यूगो मान्जाटो से चैलेंज मिला लेकिन शुरुआती 2 राउंड के पॉइंट्स के आधार पर टेलर चैंपियन बने।
  • 250cc इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी में थाईलैंड के थानारात पेंजन चैंपियन बने। दूसरे राउंड तक वह दूसरे नंबर पर थे लेकिन बेंगलुरु राउंड में उन्होंने 2 बार नंबर-2 की पोजिशन पर फिनिश किया। जबकि दूसरे राउंड तक टॉप पर रहे बेन हालग्रेन एक रेस में तीसरे नंबर पर रह गए। इसी कारण वह चैंपियन नहीं बन सके।
ISRL सीजन-1 की ट्रॉफी के साथ बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स टीम।

ISRL सीजन-1 की ट्रॉफी के साथ बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स टीम।

जूनियर कैटेगरी में थाई रेसर के सामने फीका पड़ा इंडियन जोश
ISRL में भविष्य के बाइकर्स तैयार करने के लिए 85cc कैटेगरी की भी डेमो रेस हुई। इसमें 15 साल से कम उम्र के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इनमें थाईलैंड के ब्रायन जाइल्स ने भारत के 11 रेसर से बेहतर परफॉर्म किया। उनकी बाइकिंग एडल्ट कैटेगरी के कई इंडियन रेसर से भी बेहतर रही।

भारतीय प्लेयर्स जहां बाइक को हवा में लहराने से खबरा रहे थे, वहीं ब्रायन जब-जब मौका मिल रहा था, तब-तब बाइक को हवा में ही रख रहे थे। ब्रायन गुजरात ट्रैलब्लेजर्स टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने 57.937 सेकेंड में ही एक लैप कम्प्लीट की। जबकि उनके मुकाबले दूसरे नंबर पर रहे रेसर यश शिंदे ने अपनी फास्टेस्ट लैप 1 मिनट 8.126 सेकेंड में कम्प्लीट की।

थाईलैंड के 13 साल के ब्रायन जाइल्स 85cc कैटेगरी में नंबर-1 रहे।

थाईलैंड के 13 साल के ब्रायन जाइल्स 85cc कैटेगरी में नंबर-1 रहे।

8000 से ज्यादा दर्शक पहुंचे रेस देखने
बेंगलुरु में रविवार को टेम्पररी तैयारी किया गया चिक्कागजा ट्रैक दर्शकों से भरा रहा। 8000 की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम के सभी टिकट बिक गए और इतने ही दर्शक रेस देखने भी पहुंचे। अवॉर्ड सेरेमनी तक दर्शकों में इंटरेस्ट देखने को मिला।

नेशनल एंथम से शुरू हुई रेस
रविवार को बेंगलुरु में दोपहर 2:30 बजे नेशनल एंथम के साथ रेस की शुरुआत हुई। 85cc कैटेगरी की डेमो रेस सबसे पहले हुई। यहां से 450cc इंटरनेशनल, 250cc इंडिया-एशिया और 250cc इंडरनेशनल कैटेगरी की रेस हुईं।

दोपहर 4 बजे से तीनों कैटेगरी की सेकेंड राउंड की रेस हुई। 250cc इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी की रेस के बाद 250cc इंटरनेशनल और 450cc इंटरनेशनल कैटेगरी की रेस हुई। आखिर में 250cc और 450cc बाइक कैटेगरी के बीच ऑलस्टार्स रेस हुई। इसे भी ऑस्ट्रेलिया के मैट मॉस ने ही जीता। उन्हें जॉर्डी टिक्सियर से चैलेंज मिला लेकिन आखिर में मॉस ने ही बाजी मारी।

जॉर्डि टिक्सियर (911 जर्सी नंबर) और मैट मॉस (102 जर्सी नंबर) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

जॉर्डि टिक्सियर (911 जर्सी नंबर) और मैट मॉस (102 जर्सी नंबर) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

अहमदाबाद राउंड में बिगरॉक ने बनाई थी बढ़त
बिगरॉक मोटरस्पोर्ट टीम अहमदाबाद में हुए दूसरे राउंड में टॉप पर रही। टीम के 388 पॉइंट्स थे, वहीं मोहिते’s रेसिंग टीम 336 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर थी। 278 पॉइंट्स के साथ बीबी रेसिंग टीम तीसरे नंबर पर थी।

बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स टीम ने ISRL सीजन-1 का खिताब जीता।

बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स टीम ने ISRL सीजन-1 का खिताब जीता।

पुणे राउंड में भी बिगरॉक ही टॉप पर रही
11 जनवरी को पुणे में पहला राउंड हुआ। तब भी टीम कैटेगरी में बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स ने ही टॉप किया। बीबी रेसिंग दूसरे और मोहिते’s रेसिंग टीम तीसरे नंबर पर रही। इंडिविजुअल कैटेगरी की 450cc इंटरनेशनल रेस में जोर्डी टिक्सियर पहले नंबर पर रहे।

250cc इंटरनेशनल में बिगरॉक के रीड टेलर ने टॉप किया। 250cc इंडिया-एशिया में थाईलैंड के थानारट पेंजन ने टॉप किया। वहीं ऑल स्टार्स रेस में जॉर्डी टिक्सियर ही पहले नंबर पर रहे।

दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी रेसिंग
ISRL दुनिया की पहली ही फ्रेंचाइजी रेसिंग लीग है। जिस तरह क्रिकेट में IPL, फुटबॉल में ISL और कबडड्डी में PKL है, उसी तरह अब बाइक रेसिंग में ISRL की शुरुआत हुई। सीजन-1 में 3 राउंड शामिल हैं। पहला राउंड 28 जनवरी को पुणे में हुआ। दूसरा राउंड 11 फरवरी को अहमदाबाद में खेला गया। वहीं तीसरा राउंड आज बेंगलुरु में खेला गया।

6 टीमों ने हिस्सा लिया
सीजन-1 में 6 टीमें ने हिस्सा लिया। हर टीम में 8 राइडर्स थे। 4 इंटरनेशनल, जो एशिया के बाहर से रहे। वहीं 4 एशिया के रेसर, जिनमें भारत के राइडर्स का पार्टिसिपेशन ज्यादा रहा। 6 टीमों में बिगरॉक मोटरस्पोर्ट्स, मोहिते’s रेसिंग टीम, बीबी रेसिंग, SG स्पीड रेसर्स, गुजरात ट्रैलब्लेजर्स और राइज मोटरस्पोर्ट्स शामिल थी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here