नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन रिवील की है। इस आर्मर लक्जरी लिमोजिन कार में कई हाई लेवल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह बुलेट, बम ब्लास्ट और यहां तक कि बेलेस्टिक मिसाइल से भी अंदर बैठे पैसेंजर को सेफ रख सकती है।

यह बख्तरबंद गाड़ी खास तौर पर हायर ऑफिशियल्स, VIP, CEO और सेलिब्रिटी के लिए डिजाइन की गई है, जिन्हें सेफ्टी की जरूरत होती है। 7 सीरीज प्रोटेक्शन को G73 भी कहा जाता है। इसे भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

कार की कॉस्ट खरीदार की जरूरत पर निर्भर करेगी। हालांकि, इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। रेगुलर 7 सीरीज की बात करें तो इसकी कीमत 1.81 करोड़ रुपए से 1.84 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। आइए जानते हैं कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स…

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज: मैक्सिमम प्रोटेक्शन
BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन रेगुलर BMW 7 सीरीज के प्लेटफॉर्म बेस्ड है, लेकिन ब्लास्ट प्रूफ बनाने के लिए इसकी फ्रेम में कुछ बदलाव किए गए हैं। कार का चेसिस 10mm मोटे स्टील से बना है। इस पर बख्तरबंद बॉडी पैनल और चारों ओर मल्टीलेयर बुलेट-प्रूफ ग्लास दिए गए है। कार को VR9 प्रोटेक्शन रेटिंग और ग्लास को VPAM 10 रेटिंग प्राप्त है। ​​​​​​

बीएमडब्ल्यू का कहना है कि मल्टी-लेयर टेक्नीक 72mm राइफल और स्नाइपर राउंड बुलेट से भी पैसेंजर को सुरक्षित रखती है। इसमें अंडरबॉडी और रूफ को भी सेफ्टी दी गई है, जो एक से अधिक हैंड ग्रेनेड जैसे विस्फोटकों का सामना कर सकती है।

BMW 7 सीरीज में सेल्फ सीलिंग फ्यूल टैंक, पंचर की होने के बाद भी करीब 30km से 80km तक ड्राइव किए जा सकने वाले टायर और इंफोटेनमेंट में स्विचलेस प्रोटेक्शन UI (ALEA) जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें विंडस्क्रीन और साइड विंडो के सामने वाले हिस्से दोनों के लिए इलेक्ट्रिक हीटिंग फंक्शन भी मिलता है।

रियर पैसेंजर के लिए प्राइवेसी लॉन्ज और सभी दरवाजों से इमरजेंसी एग्जिट की सुविधा भी दी गई है। इतने बदलाव के कारण 7 सीरीज प्रोटेक्शन वजन स्टैंडर्ड मॉडल से करीब एक टन भारी है, इसका वजन लगभग 3.9 टन है।

4.4-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन
BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन को सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 530hp की पावर और 750Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो सभी चारों व्हील पर पावर भेजता है। ज्यादा वजन के बावजूद नई 7 सीरीज प्रोटेक्शन 6.6 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 2 सेकेंड धीमी है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here