नई दिल्ली18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लग्जरी कार मैकर बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज (21 मार्च) इंडियन मार्केट में BMW iX xDrive50 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है। नई लग्जरी कार की कीमत 1.4 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज पर 635 किलोमीटर की रेंज देती है।

इच्छुक ग्राहक ईवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं, ईवी पूरे भारत में सभी BMW डीलरशिप पर अवेलेबल है। कार को भारत में कंप्लीट बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेचा जाएगा। BMW दो साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है। बैटरियों पर एक साल या 1,60,000 km की वारंटी मिलेगी।

नई BMW iX xDrive50 में iX xDrive की तुलना में बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा पावर मिलती है, जिसकी कीमत 1.21 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला मर्सिडीज EQE SUV (₹1.39 करोड़), जगुआर आई-पेस (₹1.26 करोड़) और ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन (₹1.14 करोड़) से होगा।

बीएमडब्ल्यू iX xDrive50 : एक्सटीरियर डिजाइन
कंपनी ने xDrive50 में एडिशनल फीचर्स के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में मामूली बदलाव किए हैं। लुक्स की बात करें तो ये xDrive40 की तरह दिखती है। इसके फ्रंट में कंपनी की सिग्नेचर BMW किडनी ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर LED DRLs के साथ LED हेडलाइट हैं। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक SUV में अब तक की सबसे पतली BMW हेडलाइट दी गई हैं।

कार के साइड में 22 इंच के एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील और फ्रेमलेस डोर मिलते हैं। रियर में LED टेललाइट और रियर वॉशर के साथ iX की बेजिंग मिलती है। कस्टमर्स कार को बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट, टाइटेनियम ब्रॉन्ज एक्सटीरियर फिनिश और एक्टिव वेंटिलेशन सीट ऑप्शन के साथ कस्टम भी करवा सकते हैं।

BMX iX इलेक्ट्रिक SUV 5 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसमें मिनरल व्हाइट, ब्लैक सैफायर, फाइटोनिक ब्लू, स्ट्रॉम बाय मेटैलिक, सोफिस्टो ग्रे ब्रीलिएंट इफेक्ट, एवेन्ट्यूरिन रेड मेटैलिक और ऑक्साइड ग्रे मेटैलिक शामिल है। इसके साथ ही जर्मन कंपनी एक ऑप्शनल एक्सटीरियर कलर थीम- BMW इंडिविजुअल स्टॉर्म बे मेटालिक भी पेश करती है।

बीएमडब्ल्यू iX xDrive50 : इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV के केबिन का सबसे खास इसके डैशबोर्ड पर कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें 14.9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन इंटीग्रेटेड है। ड्राइव के लिए कार में टु-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

इसके अलावा कार हेड-अप डिस्प्ले, 18-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, पैनारमिक ग्लास रूफ, मसाज फंक्शन वाली सीटें, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, सराउंड-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है।

बीएमडब्ल्यू iX xDrive50: रेंज, बैटरी और परफॉर्मेंस
इलेक्ट्रिक SUV ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ डुअल मोटर के साथ आती है। इसमें दोनों एक्सल पर अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। ये दोनों इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 523hp की पावर और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। BMW का दावा है कि कार सिर्फ 4.6 सेकेंड में 0 से 100kmph तक की स्पीड हासिल कर सकती है।

दोनों मोटरों को पावर देने के लिए 111.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 635 किलोमीटर की WLTP-सर्टिफाइड रेंज मिलती है। iX xDrive 40 में 425km रेंज वाली 76.6kWh बैटरी मिलती है। BMW के अनुसार, बैटरी को 195kW DC चार्जर से लगभग 35 मिनिट में और 50kW DC चार्जर से 97 मिनिट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 22kW के AC चार्जर का उपयोग करने में लगभग 5.5 घंटे और 11kW AC चार्जर से लगभग 11 घंटे लगते हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here