56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ को रिलीज के दूसरे दिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिला है। पहले दिन 6 करोड़ 12 लाख रुपए का बिजनेस करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 9 करोड़ 8 लाख रुपए की कमाई की। इसके साथ ही अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 15 करोड़ 20 लाख रुपए हो गया है।

दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने 48% ग्रोथ की।

दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने 48% ग्रोथ की।

फीमेल सेंट्रिक फिल्मों के लिए बेंचमार्क साबित हुई ‘आर्टिकल 370’
यामी स्टारर ‘आर्टिकल 370’ इस साल रिलीज हुईं फीमेल सेंट्रिक फिल्मों के लिए बेंचमार्क साबित हुई है। ओपनिंग डे पर इसने 6 करोड़ 12 लाख रुपए का बिजनेस किया था। बड़ी बात यह है कि फिल्म ने यह कलेक्शन सिनेमा लवर्स डे पर किया जब टिकट प्राइज मात्र 99 रुपए था। ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि यह फिल्म आने वाले दिना में कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ेगी।

‘गंगूबाई काठियावाडी’ ने कमाए थे 10.50 करोड़
बात करें फीमेल सेंट्रिक फिल्मों की तो इससे पहले 2023 में रिलीज हुई रानी मुखर्जी स्टारर ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेंस नॉर्वे’ ने ओपनिंग डे पर 3 करोड़ 22 लाख रुपए कमाए थे। वहीं 2022 में रिलीज हुई आलिया भट्‌ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 10 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए थे।

दूसरे दिन क्रैक ने कमाए 2.15 करोड़
वहीं दूसरी तरफ विद्युत जामवाल की फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन ड्रॉप आया है। फिल्म ने जहां पहले दिन 4 करोड़ 11 लाख रुपए कमाए थे। वहीं इसने दूसरे दिन 2 करोड़ 15 लाख रुपए ही कमाए। दो दिनों में अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 6 करोड़ 26 लाख रुपए हो गया है।

'क्रैक' विद्युत के करियर की बिगेस्ट ओपनर भी बनी।

‘क्रैक’ विद्युत के करियर की बिगेस्ट ओपनर भी बनी।

ग्लोबली पहले दिन कमाए थे 5.73 करोड़
इससे पहले फिल्म ने पहले दिन ग्लाेबली 5 करोड़ 73 लाख रुपए कमाए थे। इसके साथ ही यह विद्युत के करियर की बिगेस्ट ओपनर भी बनी। विद्युत जामवाल, नोरा फतेही और अर्जुन रामपाल स्टारर स्पोर्ट्स एक्शन-एडवेंचर क्रैक देश की पहली एक्ट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है। आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विद्युत BMX साइकिलिंग, रोलरब्लेडिंग और हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट समेत कई तरह के एडवेंचर एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

यहां पढ़ें ‘आर्टिकल 370’ और ‘क्रैक’ का रिव्यू

भास्कर मूवी रिव्यू:आर्टिकल-370 का डायरेक्शन कमजोर, यामी की एक्टिंग ने संभाला; क्रैक में विद्युत-अर्जुन के एक्शन सीक्वेंस, स्क्रिप्ट ढीली

आज (शुक्रवार) को दो फिल्में रिलीज हुई हैं। विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म क्रैक- जीतेगा तो जिएगा और दूसरी फिल्म यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370। हमने इन पूरी खबर यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here