• Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Raveendran Byju

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर बायजू रवींद्रन से जुड़ी रही। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) से ऐडटेक फर्म बायजूस के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए कहा है। वहीं केंद्र सरकार ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से कुछ अकाउंट और पोस्ट को हटाने के लिए कहा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज शुक्रवार (23 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • जुनिपर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के IPO का आज आखिरी दिन है।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. ED की बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर की मांग: अभी दुबई में बायजूस फाउंडर, डेढ़ साल पहले जारी हुआ था LOC ‘ऑन इंटिमेशन’

एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) से ऐडटेक फर्म बायजूस के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए कहा है। इसके जरिए जांच एजेंसी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बायजू रवींद्रन देश छोड़कर न जाएं। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है।

रवींद्रन के खिलाफ LOC ऑन इंटिमेशन पहले से ही जारी है। ED के कोच्चि ऑफिस के रिक्वेस्ट के बाद डेढ़ साल पहले इसे जारी किया गया था। जिस व्यक्ति के खिलाफ LOC ऑन इंटिमेशन जारी होता है उसके विदेश जाते समय इमिग्रेशन ऑफिसर जांच एजेंसी को इसके बारे में जानकारी देता है। हालांकि, इसमें उस व्यक्ति को विदेश जाने से रोकने का अधिकार नहीं होता ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. X बोला- सरकारी सेंसरशिप से सहमत नहीं, पर आदेश मानेंगे: दावा- सरकार ने कई अकाउंट-पोस्ट हटाने को कहा; यह अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ

केंद्र सरकार ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से कुछ अकाउंट और पोस्ट को हटाने के लिए कहा है। एक्स ने यह दावा अपने ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स अकाउंट के जरिए किया है। प्लेटफॉर्म ने कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं, ये पोस्ट और अकाउंट सिर्फ भारत में नहीं दिखेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि इनमें से अधिकतर अकाउंट किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे। इस महीने की शुरुआत में, गृह मंत्रालय ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी सैकड़ों अकाउंट और लिंक ब्लॉक करने का आदेश दिया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग 1 मार्च को: जुकरबर्ग से लेकर इवांका ट्रम्प शामिल हो सकते हैं, जामनगर में तीन दिन सेलिब्रशन

‘मन की बात’ के 107वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था- ‘आजकल कुछ परिवार विदेश में शादियां कर रहे हैं। क्या यह जरूरी है? भारत की धरती पर हम भारतीयों के बीच शादी का जश्न मनाएंगे तो देश का पैसा देश में ही रहेगा। इससे छोटे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।’

ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन देश में ही कर रहे हैं। यह फंक्शन 1 मार्च से शुरू होगा और 3 मार्च तक चलेगा। राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। दोनों की शादी भी इसी साल होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने पेंट बिजनेस में किया डेब्यू: ‘बिड़ला ओपस’ ब्रांड लॉन्च किया, एशियन पेंट्स और बर्जर को टक्कर देगी कंपनी

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने गुरुवार (22 फरवरी) को पेंट बिजनेस में ‘बिड़ला ओपस’ ब्रांड के साथ डेब्यू किया है। कंपनी का टारगेट एशियन पेंट्स और बर्जर जैसे पेंट इंडस्ट्री के प्लेयर्स को टक्कर देकर नंबर-2 प्लेयर बनना है।

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘पेंट्स बिजनेस वेंचर भारत के तेजी से बढ़ते कंस्ट्रक्शन सेक्टर को शोकेज करता है। किसी भी पेंट कंपनी को कभी भी एक बार में लॉन्च नहीं किया गया है, आदित्य बिड़ला ऐसा करने वाला पहला ग्रुप होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. हीरानंदानी ग्रुप के हेडक्वार्टर और दफ्तरों पर ED की छापेमारी: फेमा के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई, इससे पहले 2022 में हुई थी छापेमारी

एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने 22 फरवरी को मुबंई में रियल एस्टेट डेवलपर्स हीरानंदानी ग्रुप के हेडक्वार्टर और कई दफ्तरों में छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर यह छापेमारी की है।

जांच एजेंसी को कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले के संबंध में कुछ नए इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह केस TMC नेता महुआ मोइत्रा से संबंधित नहीं है। इससे पहले 2022 में ED की टीम ने हीरानंदानी ग्रुप के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। फाइनेंशियल गड़बड़ी के आरोप में वह छापेमारी की गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. ईकोफाइबर लेदर के साथ भारत का पहला स्मार्टफोन लॉन्च: वीवो Y200e 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर और 50MP कैमरा, कीमत ₹19,999 से शुरू

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में Y200e 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि Vivo Y200e भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसके बैक पैनल पर इकोफाइबर लेदर फिनिश के एंटी-स्टेन कोटिंग दिया गया है।

वीवो Y200e 5G स्मार्टफोन IP5X डस्ट रेसिस्टेंस और IPX4 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग से लैस है। इसके अलावा, फोन स्टेन, स्क्रेच, डेली UV एजिंग, वेयर रेसिस्टेंस और डेली स्वेट कोरोशन रेसिस्टेंस के साथ आता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा-योजना में ₹20 में 2 लाख का इंश्योरेंस: 18 से 70 साल का व्यक्ति ले सकता है इसका लाभ, जानें इसकी खास बातें

केंद्र सरकार द्वारा कमजोर वर्ग को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) चलाई जा रही है। इसमें 20 रुपए सालाना यानी 2 रुपए महीने से भी कम के खर्च पर 2 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है।

इस बीमा योजना में लाभार्थी की किसी भी प्रकार से मौत होने पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है। इसमें बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती है। यहां हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here