• Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Reliance, WPI, Paytm

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिलायंस इंडस्ट्री से जुड़ी रही। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है। ये मुकाम हासिल करने वाली ये भारत की पहली कंपनी है। वहीं पेटीएम ने कहा है कि उसके QR कोड्स हमेशा की तरह काम करते रहेंगे। जिससे मर्चेंट्स यानी व्यापारियों को 29 फरवरी 2024 के बाद भी पेमेंट्स एक्सेप्ट करने की अनुमति मिलेगी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज बुधवार (14 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • जनवरी महीने के थोक महंगाई दर के आंकड़े आज जारी किए जाएंगे।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा और मुथूट फाइनेंस के तीसरी तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • विभोर स्टील ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन है।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. रिलायंस का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए के पार: ये मुकाम हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी, शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है। ये मुकाम हासिल करने वाली ये भारत की पहली कंपनी है। मंगलवार को कंपनी के शेयर ने 2,958 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया जिस कारण कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा है।

पिछले दो हफ्तों में RIL की मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। 29 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंचा था। इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ का लेवल पार किया था। 2019 में मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के पार निकला था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. पेटीएम QR कोड्स हमेशा की तरह काम करते रहेंगे: कंपनी ने कहा- साउंडबॉक्स-कार्ड मशीन जैसे पेमेंट डिवाइसेज भी चालू रहेंगे, ऑप्शन तलाशने की जरूरत नहीं

डिजिटल पेमेंट्स में स्पेशलाइजेशन वाली फिनटेक फर्म पेटीएम ने मंगलवार (13 फरवरी) को कहा कि उसके QR कोड्स हमेशा की तरह काम करते रहेंगे। जिससे मर्चेंट्स यानी व्यापारियों को 29 फरवरी 2024 के बाद भी पेमेंट्स एक्सेप्ट करने की अनुमति मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि पेटीएम साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसे पेमेंट डिवाइसेज भी हमेशा की तरह चालू रहेंगे। मर्चेंट्स को ऑप्शन तलाशने की जरूरत नहीं है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को 29 फरवरी के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट्स, वॉलेट, फास्टैग और अन्य इंस्ट्रूमेंट्स में डिपॉजिट्स या टॉप-अप एक्सेप्ट करना बंद करने का निर्देश दिया था। इससे यह आशंका पैदा हो गई थी कि क्या पेटीएम के QR कोड्स भी नहीं चलेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. टाटा ने नेक्सन EV के दाम ₹1.20 लाख घटाए: टियोगो EV भी ₹70,000 सस्ती, बैटरी की कीमतों में गिरावट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा

टाटा मोटर्स ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों के दाम घटा दिए हैं। नेक्सॉन EV के प्राइस को 1.20 लाख रुपए घटाया है, तो वहीं टियोगो EV के दामों में 70,000 रुपए की कटौती की गई है। बैटरी की कीमतों में आई गिरावट का फायदा ग्राहकों को देने के लिए दाम कम किए गए हैं।

Nexon.EV की कीमत अब 14.49 लाख रुपए से शुरू होगी, और लॉन्ग रेंज की Nexon.ev 16.99 लाख रुपए में मिलेगी। वहीं टियागो का बेस मॉडल 7.99 लाख रुपए में आएगा। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई पंच.EV की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में SC के फैसले के खिलाफ याचिका: पिटीशनर ने कहा- कोर्ट के फैसले में गलतियां, सेबी के रेगुलेटरी फेल्योर्स को भी नजरअंदाज किया

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की जांच को मंजूरी देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मंगलवार (13 फरवरी) को एक रिव्यू पिटीशन यानी समीक्षा याचिका दायर की गई है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिटीशनर ने एक नई याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में गलतियां हैं और सेबी के रेगुलेटरी फेल्योर्स को भी नजरअंदाज किया गया है।

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी कोअडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी को सेबी को बचे हुए 2 मामलों की जांच के लिए 3 और महीने का समय दिया। वहीं मामले की जांच को SEBI से लेकर SIT को देने से भी इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने यह फैसला सुनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. बंद पड़ी गो फर्स्ट को 60-दिन में ढूंढना होगा खरीदार: एविएशन कंपनी की इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के लिए NCLT ने डेडलाइन बढ़ाई

बंद हो चुकी एविएशन कंपनी गो फर्स्ट की कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 60 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। NCLT ने इसकी डेट आगे तब बढ़ाई है, जब इसे बताया गया कि तीन पार्टियों ने गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। NCLT को यह बात गो फर्स्ट के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) ने बताई है।

रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल की तरफ से पेश दिवाकर माहेश्वरी ने अपना एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (EoI) दाखिल करते हुए बयाना राशि जमा कर दी है। इसके चलते गो फर्स्ट के लेंडर्स ने बहुमत से CIRP को आगे बढ़ाने के पक्ष में अपना मत दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. 1 बजे शुरू हुई MCX पर ट्रेडिंग: तकनीकी दिक्कत के कारण 4 घंटे बंद रहा कमोडिटी बाजार, इसे सुबह 9 बजे खुलना था

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर तकनीकी समस्या के कारण ट्रेडिंग 4 घंटे बंद रही। 13 जनवरी को MCX पर कारोबार दोपहर 1 बजे शुरू हुआ। इसका टेक्नोलॉजी वेंडर TCS है। MCX पर नॉर्मल सेशन सुबह 9 बजे शुरू होता है जो रात 11.30 बजे तक चलता है। पहले कहा गया था कि कारोबार सुबह 10 बजे शुरू होगा फिर 11 बजे के आसपास का समय दिया गया।

उधर, MCX ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट घोषित किए हैं। MCX को इस तिमाही में 5.3 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे ₹38.79 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन भारत में रिवील: इस पर बुलेट, बम और बेलेस्टिक मिसाइल का असर नहीं होगा, जानें इसकी खूबियां

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन रिवील की है। इस आर्मर लक्जरी लिमोजिन कार में कई हाई लेवल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह बुलेट, बम ब्लास्ट और यहां तक कि बेलेस्टिक मिसाइल से भी अंदर बैठे पैसेंजर को सेफ रख सकती है।

यह बख्तरबंद गाड़ी खास तौर पर हायर ऑफिशियल्स, VIP, CEO और सेलिब्रिटी के लिए डिजाइन की गई है, जिन्हें सेफ्टी की जरूरत होती है। 7 सीरीज प्रोटेक्शन को G73 भी कहा जाता है। इसे भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200X बाइक भारत में लॉन्च: इसमें एडजस्टेबल सीट के साथ 1200CC का ट्विन सिलेंडर इंजन, कीमत ₹11.83 लाख

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने इंडियन मार्केट में अपने के लिए नई स्क्रैम्बलर 1200X बाइक लॉन्च की है। बाइक को कलर ऑप्शन के साथ 11.83 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया गया है। इसमें कार्निवल रेड, ऐश ग्रे और सैफायर ब्लैक शामिल है। इसे भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। यह स्क्रैम्बलर 1200 XE से अधिक किफायती है, लेकिन मौजूदा XC वैरिएंट से 1.10 लाख रुपए ज्यादा महंगा है।

स्क्रैम्बलर 1200 X अब भी पुराने ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बेस्ड है। नई ट्रायम्फ की सीट हाइट 820mm है, जो XC की तुलना में नीचे होने के कारण छोटी हाइट के लोगों के लिए आरामदायक है। इसे 795mm तक कम किया जा सकता है। हार्डवेयर सेटअप की बात करें तो बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए नॉन-एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में मार्जोची मोनोशॉक के लिए प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉर्क एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़े…

FD Vs महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट: PNB और HDFC सहित कई बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें अब कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC, एक्सिस और इंडसइंड बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) के बारे में भी जान लेना चाहिए।

यह महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम है। इसमें 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 साल के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में यहां हम आपको इस योजना से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं। इससे आप जान पाएंगे कि कहां पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here