• Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, TCS, IRAN VISA FREE, ZEE, SONY, Paytm, Hyundai, Adani Group

नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज से जुड़ी रही। IT कंपनी TCS 15 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार करने वाली टाटा ग्रुप की पहली कंपनी बन गई है। इसके अलावा आज टाटा ग्रुप का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 30 लाख करोड़ के पार निकल गया है।

वहीं RBI की रोक के बाद पेटीएम के CEO RBI के अधिकारियों से मिले हैं। उधर, ईरान में इंडियन टूरिस्ट्स को अब वीजा की जरूरत नहीं है। 15 दिन तक वहां बिना वीजा रह सकते हैं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज बुधवार (7 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • कैपिटल स्मॉल फाइनेंस, जना स्मॉल फाइनेंस और राशि पेरिफेरल्स का IPO ओपन होगा।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. TCS का मार्केट कैप ₹15 लाख करोड़ के पार: ऐसा करने वाली देश की दूसरी कंपनी, टाटा ग्रुप का मार्केट कैप ₹30 लाख करोड़ हुआ

टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹15 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। BSE के अनुसार मंगलवार को मार्केट बंद होने पर इसका मार्केट कैप 15.12 लाख करोड़ रुपए रहा।

TCS 15 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार करने वाली टाटा ग्रुप की पहली कंपनी है। इसके अलावा आज टाटा ग्रुप का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 30 लाख करोड़ के पार निकल गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में हुंडई: कोरियाई कंपनी की भारतीय यूनिट जुटाएगी ₹25,000 करोड़, अक्टूबर में आ सकता है इश्यू

साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है। कंपनी दिवाली के आसपास यानी अक्टूबर-नवंबर में IPO ला सकती है। इस तैयारी से जुड़े लोगों के मुताबिक, कंपनी करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर लगभग 10% हिस्सेदारी बेचेगी।

इस हिसाब से प्रस्तावित IPO करीब 25 हजार करोड़ रुपए का होगा। ऐसा हुआ तो ये देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। 2022 में सरकार ने LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेची थी। इसके लिए करीब 21 हजार करोड़ रुपए का IPO लाया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. ईरान में इंडियन टूरिस्ट्स को अब वीजा की जरूरत नहीं: 15 दिन ठहर सकेंगे, सिर्फ हवाई यात्रियों को ही यह सुविधा मिलेगी

ईरान ने इंडियन टूरिस्ट्स के लिए वीजा फ्री फैसेलिटी शुरू कर दी है। नई दिल्ली में ईरान की एंबैसी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इस वीजा फ्री ट्रैवल में कुछ शर्तें भी रहेंगी। मसलन, इस वीजा फ्री ट्रैवल में टूरिस्ट सिर्फ 15 दिन ही ईरान में रुक सकेगा। दूसरी बात यह है कि इसका फायदा सिर्फ उन टूरिस्ट्स को मिलेगा जो एयर ट्रैवल यानी हवाई मार्ग से ईरान जाएंगे।

एटमी प्रोग्राम बंद न करने की वजह से ईरान पर पश्चिमी देशों ने तमाम तरह की सख्त पाबंदियां लगा रखी हैं। इसका सीधा असर उसके एक्सपोर्ट्स पर पड़ रहा है। खस्ताहाल इकोनॉमी को सहारा देने के लिए ईरान ने 28 देशों के टूरिस्ट के लिए वीजा फ्री टूरिज्म का ऐलान दिसंबर 2023 में किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. इंडसइंड बैंक सहित 6 बैंकों में 9.50% हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC: RBI से मिला अप्रूवल, एक साल के अंदर खरीदने होंगे स्टेक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने HDFC ग्रुप को इंडसइंड बैंक सहित 6 बैंकों में 9.50% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इन 6 बैंको में ICICI बैंक, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक और सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के नाम शामिल हैं।

पिछले साल दिसंबर में HDFC ग्रुप ने इस खरीदारी के लिए RBI से अप्रूवल मांगा था जिसके बाद कल यानी 5 फरवरी को RBI ने इस खरीदारी की परमिशन दे दी। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इन बैंकों में खरीदा गया हिस्सा 9.50% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. RBI के अधिकारियों से मिले पेटीएम के CEO: विजय शेखर शर्मा ने रेगुलेटरी एक्शन पर की चर्चा, 29 फरवरी की डेडलाइन को बढ़ाने की मांग की

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगाने के बाद पेटीएम फिनटेक के CEO विजय शेखर शर्मा ने RBI अधिकारियों से मुलाकात की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय शेखर शर्मा और पेटीएम के अन्य बोर्ड मेंबर्स ने 5 फरवरी को RBI के साथ मीटिंग की। पेटीएम ने इस मीटिंग में RBI द्वारा लिए गए एक्शन पर बनाए गए रोडमैप पर चर्चा की है।​​​​​​​

रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम ने RBI से 29 फरवरी से पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगाई गई रोक की डेडलाइन को आगे बढ़ने की रिक्वेस्ट की है। इसके साथ ही कंपनी ने वॉलेट बिजनेस और फास्टैग में लाइसेंस ट्रांसफर की स्थिति को लेकर क्लियरिटी मांगी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. NCLT ने Sony को भेजा नोटिस: जी के साथ असफल मर्जर पर दो सप्ताह में जवाब मांगा; मामले की सुनवाई 12 मार्च को होगी

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी NCLT ने मंगलवार (6 फरवरी) को सोनी को एक नोटिस जारी कर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के साथ हाल ही में खत्म हुए मर्जर पर जवाब मांगा है। जी ने याचिका में NCLT को बताया कि ट्रिब्यूनल ही था, जिसने मर्जर को मंजूरी दी थी। इसलिए मर्जर को लागू करने के लिए याचिकाओं (पिटीशंस) पर विचार करना उसके ज्यूरिस्डिक्शन यानी अधिकार क्षेत्र में है।

अपने बचाव में कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट ने तर्क दिया कि कंपनी जील की याचिका की स्थिरता पर सवाल उठाते हुए एक आवेदन दायर करेगी। सोनी इस बात का जिक्र कर रही थी कि जी द्वारा दायर याचिका कानूनी रूप से मान्य है या नहीं। NCLT ने अब सोनी को याचिका पर दो सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है और मामले को 12 मार्च को सुनवाई के लिए लिस्टेड किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पहली डॉलर बॉन्ड सेल लाएगा अडाणी-ग्रुप: अडाणी ग्रीन एनर्जी की विदेशी बैंकों के साथ बातचीत जारी, ₹4,153 करोड़ जुटाने की तैयारी

अडाणी ग्रुप डॉलर बॉन्ड के जरिए 50 करोड़ डॉलर यानी करीब 4,153 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश में बॉन्ड जारी करने के लिए अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड संबंधित पक्षों से बातचीत कर रही है। पिछले साल अडाणी ग्रुप के शेयरों को लेकर अमेरिकी एजेंसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद कारोबारी ग्रुप का यह पहला विदेशी बॉन्ड होगा।​​​​​​​

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी इस डील को लेकर कई विदेशी बैंकों के साथ बातचीत कर रही है, जिनमें एक अमेरिकी फर्म भी शामिल है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 6 फरवरी को कंपनी का शेयर 3.18% की बढ़त के साथ 1,721.65 रुपए पर बंद हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़े…

RD के जरिए आसानी से तैयार होगा बड़ा फंड: SBI इस पर दे रहा 7.00% तक ब्याज, देखें कहां RD करना ज्यादा फायदेमंद

अगर आप इन दिनों पैसा निवेश करने के लिए कोई ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहे और आपको बेहतर ब्याज भी मिले तो रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। इन स्कीम्स में हर महीने निवेश करके आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस समय RD पर 7.00% तक का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक जैसे HDFC, ICICI, कोटक महिंद्रा और पोस्ट ऑफिस RD पर कितना ब्याज दे रहे हैं। ताकि आप सही जगह निवेश करके ज्यादा फायदा कमा सकें।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here