13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार रात 59 साल के फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो पैनक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। बुधवार सुबह 10:30 बजे ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले ऋतुराज के पार्थिव शरीर को उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। यहां नकुल मेहता, अनूप सोनी और हितेन तेजवानी समेत कई टीवी एक्टर्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

थिएटर में रहे शाहरुख के सीनियर
ऋतुराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दिल्ली में बैरी जॉन के थियेटर ग्रुप से की थी। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था। थिएटर में ऋतुराज, शाहरुख के सीनियर थे। एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद कर ऋतुराज ने बताया था कि उनकी और शाहरुख की दोस्ती इतनी पक्की थी कि दाेनों एक-दूसरे के कपड़े तक शेयर करते थे। ऋतुराज ने यह भी बताया था कि शाहरुख खान ने ही उन्हें मुंबई जाने और एक्टर बनने के लिए मोटिवेट किया था।

शाहरुख के कहने पर ही मुंबई आए
ऋतुराज ने कहा था, ‘शाहरुख के साथ बिताए वो दिन मेरी लाइफ के बेस्ट दिन थे। हम पक्के दोस्त थे। उनके जोर देने पर ही मैं मुंबई आया था। वो दिल्ली आते थे और मुझसे कहते थे कि तुम यहां क्या कर रहे हो? चलो मुंबई चलते हैं। तुम इतने बढ़िया एक्टर हो, हम साथ काम करेंगे।’

ऋतुराज ने आगे बताया, ‘मैंने कभी शाहरुख खान से काम नहीं मांगा, क्योंकि दूसरों की तरह मैं उनकी चापलूसी नहीं करता और उनसे फेवर नहीं मांगता था। लेकिन मुझे इतना पता है कि अगर भगवान ना करे मैं कभी किसी बड़ी मुसीबत में हुआ, तो शाहरुख मेरा हाल लेने वाले पहले शख्स होंगे।’

माधवन ने किया याद, बोले- उनसे जुड़े शोज की यादें ताजा हो गईं
मंगलवार को ऋतुराज के निधन पर बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने भी रिएक्शन दिया है। माधवन और ऋतुराज ने 1993 में टेलीकास्ट होने वाले टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ में साथ काम किया था।

एक इंटरव्यू में उन दिनों को याद करते हुए माधवन ने कहा, ‘हमने ‘बनेगी अपनी बात’ जैसे शो में साथ काम किया था। उसमें मैंने एश्ले का रोल प्ले किया था। बाद में मैंने गेम शो ‘तोल मोल के बोल’ में भी बतौर होस्ट उनकी जगह ली थी। मेरे दिमाग में दोनों शोज की यादें ताजा हो गईं। मैं ऋतुराज से संपर्क में तो नहीं था पर उनके निधन से सदमे में हूं। वो बहुत ही दरियादिल इंसान थे।’

दिव्या खोसला कुमार ने शेयर किया ‘यारियां-2’ के सेट का किस्सा
वहीं एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने भी ऋतुराज के निधन पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं। कोई अचानक इस तरह कैसे जा सकता है? मैंने उनके साथ यारियां-2 पर काम किया था। मेरी मां की तबियत ठीक नहीं थी तो मैं कुछ दिनों के लिए शूट छोड़कर घर गई थी। जब वापस लौटी तो सबसे पहले ऋतुराज जी ने ही मुझसे मेरी मां का हाल पूछा था। उनके इतना पूछते ही मैं रोने लगी क्योंकि मेरी मां का निधन हो चुका था।’

रुपाली, अरशद वारसी समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख
इससे पहले ऋतुराज के निधन पर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं। उन्होंने कहा था कि वो सदमें में हैं। रुपाली के अलावा एक्टर अरशद वारसी, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एक्ट्रेस स्नेहा वाघ समेत कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया था।

‘अनुपमा’ था आखिरी टीवी शो
ऋतुराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में रिलीज हुई एक टेली फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने मशहूर टीवी शो ‘तोल मोल के बोल’ होस्ट किया। 2004 तक वो टीवी पर खूब एक्टिव रहे। उस दौरान ऋतुराज ने ‘कुटुम्ब’, ‘के स्ट्रीट पाली हिल’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे एकता कपूर के फेमस टीवी शोज में भी काम किया।

इसके अलावा ऋतुराज ‘ज्योति’, ‘CID’, ‘अदालत’, ‘दिया और बाती हम’ समेत कई टीवी शोज में नजर आए। रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ ऋतुराज का आखिरी टीवी शो था। इसमें वो उस रेस्टोरेंट के ओनर का रोल प्ले कर रहे थे जिसमें लीड एक्ट्रेस अनुपमा काम करती हैं।

टीवी के अलावा ऋतुराज ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘यारियां’ जैसी फिल्मों में और ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘बंदिश बैंडिट्स’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसे वेब शोज में भी काम किया।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

अनुपमा फेम ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से निधन:59 की उम्र में ली अंतिम सांस, पैंक्रियाज की बीमारी से जूझ रहे थे

फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। 59 साल के ऋतुराज को सोमवार रात हार्ट अटैक आया। वे पैंक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ऋतुराज के निधन पर को-एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने जताया दुख:बोलीं- ‘अनुपमा’ में यशपाल सर बनने के लिए धन्यवाद, स्नेहा वाघ भी हुईं भावुक

​​​​सोमवार रात 59 साल के फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो पैनक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। ऋतुराज का आखिरी टीवी पूरी खबर यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here