• Hindi Information
  • Sports activities
  • County Championship Division Two Cheteshwar Pujara Sussex Gloucestershire Cheteshwar Beat Gloucestershire

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप के डीविजन टू में ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं। - Dainik Bhaskar

चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप के डीविजन टू में ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं।

टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्चर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 टूर्नामेंट में 86 और 44 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है।

पुजारा टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून 2023 को खेला था। वे इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। पुजारा ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं।

पहली पारी में शतक से चूके पुजारा
रविवार को ग्लूस्टरशायर और ससेक्स के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 12वें मैच में पुजारा ने पहली पारी में शतक से चूक गए। उन्होंने पहली पारी में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर 219 मिनट तक समय बिताया। पुजारा ने 148 गेंदों में 8 चौके जड़ कर 86 रन बनाए। हालांकि वे शतक से चूक गए। उन्हें रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। ग्लूस्टरशायर की पहली पारी में 417 रन बनाने के बाद ससेक्स ने पहली पारी में 479 रन बनाए।

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ अर्धशतक जड़ा।

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ अर्धशतक जड़ा।

दूसरी पारी में नाबाद 44 रन बना कर टीम को जीत दिलाई
दूसरी पारी में 44 रन बना कर पुजारा ने ससेक्स को जीत दिलाई। दूसरी पारी में ग्लूस्टरशायर की टीम दूसरी पारी में महज 205 रन पर ढेर हो गई। जवाब में 144 रनों को टारगेट का पीछा करने उरती ससेक्स की टीम 6 विकेट 155 रन पर गिर गए। उसके बाद पुजारा ने ससेक्स की पारी को संभाला और उन्होंने 126 मिनट तक बल्लेबाजी की और 102 गेंदों में 5 चौके जड़ नाबाद 44 रन बनाए। इस शानदार पारी के साथ ससेक्स ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया।

IPLखेल चुके हैं पुजारा
पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट माना जाता है। पुजारा 2010 से 2014 तक लगातार IPL खेले। उन्होंने 30 मैचों में 390 रन बनाए हैं। उनका औसत 20.25 का था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here