नई दिल्ली28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दस में से कम से कम एक व्यक्ति अपने जीवन में कभी न कभी डिप्रेशन का शिकार होता है। एक रिसर्च के मुताबिक चार में से एक व्यक्ति को यह मानसिक परेशानी होती है। डिप्रेशन को कर्ज, डिवोर्स और डायबिटीज से भी बदतर माना जाता है।

एक रिसर्च में बताया गया है कि सात ऑस्ट्रेलियाई लोगों में से एक व्यक्ति डिप्रेशन से निपटने की दवा लेता है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि विकसित देशों में डिप्रेशन से पीड़ित केवल आधे लोगों को ही इलाज मिल पाता है।

नए शोध से पता चलता है कि थेरेपी और डिप्रेशन से निपटने की दवाओं के साथ-साथ कसरत पर भी विचार किया जाना चाहिए। यह डिप्रेशन के इलाज में थेरेपी की तरह ही कारगर साबित हो सकता है, लेकिन यह मायने रखता है कि आप किस प्रकार का व्यायाम करते हैं और कैसे करते हैं।

टहलना, दौड़, वजन उठाना या डांस जैसे उपायों से डिप्रेशन को कम करने के लिए 218 ट्रायल किए गए। 14,170 लोगों पर किए गए शोध में पाया गया कि टहलना, दौड़ना, स्ट्रैंथ ट्रेनिंग, योग और एरोबिक्स एक्सरसाइज डिप्रेशन से निपटने में कारगर हैं।

टेकअवे की दो खबरें और पढ़ें-

बिना चीरा माइक्रोबोट्स करेंगे सर्जरी:टैबलेट के जरिए खून की नलियों में उतरेंगे, ट्यूमर तक ले जाएंगे किमोथेरेपी की दवा, साइड इफेक्ट नहीं

मानव शरीर में सेल्स, टिश्यूज, खून की नलियां, धमनियों का ऐसा जाल है कि बीमारी को जड़ से खत्म करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।लेकिन कल्पना करें कि छोटे रोबोट की सेना शरीर में प्रवेश कर उन जगहों पर जाए जहां टिश्यूज डैमेज हैं तो क्या कहेंगे। जहां ट्यूमर हो वहां भी दवाइयां पहुंचा दे तो क्या कहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

प्याज के गोदाम में लगेंगे AI सेंसर:बोरे में 1 भी प्याज सड़ा मिला तो किसान को अलर्ट मिलेगा, खाद-पानी के छिड़काव पर कंट्रोल

भारत में देखरेख की कमी, खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से हर साल 16% फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं। वहीं 10% तिलहन, दलहन और दूसरे अनाज भी बर्बाद हो जाते हैं।बड़ा हिस्सा खुले में स्टोर किया जाता है जिसकी वजह से भी अनाज की बर्बादी होती है। फल और सब्जियां कोल्ड स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की सही व्यवस्था न होने से खराब होती हैं।फल, सब्जी, अनाज के बेहतर रखरखाव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)का इस्तेमाल करने की योजना सरकार बना रही है। शुरुआत प्याज की फसलों से होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ग्राफिक्सः सत्यम परिडा

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here