वॉशिंगटन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रम्प की पार्टी के कुछ सदस्य मानते हैं कि उनके इस बयान से अमेरिकी मतदाता भी नाराज हो सकते हैं। (फाइल) - Dainik Bhaskar

ट्रम्प की पार्टी के कुछ सदस्य मानते हैं कि उनके इस बयान से अमेरिकी मतदाता भी नाराज हो सकते हैं। (फाइल)

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नाटो मेंबर्स पर दिए गए बयान को लेकर नई परेशानी में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी रिपब्लिकन पार्टी में ही ट्रम्प का विरोध शुरू हो गया है।

पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया की एक चुनावी रैली में ट्रम्प ने नाटो में शामिल एक बड़े देश के राष्ट्रपति का नाम लिए बगैर एक वाकया सुनाया था। इस दौरान कहा- उस लीडर ने मुझसे पूछा था कि अगर हम नाटो मेंबरशिप का पूरा पेमेंट नहीं करते तो क्या तब भी आप हमारी हिफाजत करेंगे। ट्रम्प के मुताबिक- मैंने उस नेता से कहा कि तब हम आपको प्रोटेक्शन नहीं देंगे। मैं तो उनसे (पुतिन से) कहूंगा कि वो आप पर हमला कर दें।

अब इसी बयान को लेकर अमेरिका के सबसे अहम सहयोगी नाटो मेंबर्स भी नाराज हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक- नाटो के कुछ मेंबर्स ने इस बारे में अमेरिकी सरकार से शिकायत की है।

पिछले महीने न्यू हैम्पशायर प्राइमरी इलेक्शन से पहले भाषण देते ट्रम्प।

पिछले महीने न्यू हैम्पशायर प्राइमरी इलेक्शन से पहले भाषण देते ट्रम्प।

बाइडेन का रिएक्शन

  • व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में ट्रम्प के इस बयान को नाटो और अमेरिकी हितों के खिलाफ बताया गया है। एक अफसर ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा- इस तरह का बयान अमेरिका के हितों को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। इस वक्त दुनिया में सिक्योरिटी के जो हालात हैं, उनमें नाटो की अहमियत बहुत ज्यादा हो जाती है। लिहाजा, अगर इस तरह के बयान देने से बचा जाना चाहिए।
  • अमेरिकी फौज के पूर्व कमांडर विक्टर डेविस ने कहा- ट्रम्प इलेक्शन के मद्देनजर इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्हें यह सोचना चाहिए कि अगर ये सहयोगी अमेरिका की बजाए से रिश्ते बढ़ाते हैं तो अमेरिका को कितना नुकसान होगा। इस वक्त मिडिल ईस्ट के अलावा अमेरिका को रूस पर भी ध्यान देना पड़ रहा है। हालात इस तरह के हैं कि हम किसी भी वक्त एक बड़ी जंग का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में यह बयान बेहद खतरनाक है।
निक्की ने कहा है कि अभी प्राइमरी इलेक्शन में कई राज्य बाकी हैं और उन्हें जीत का भरोसा है। (फाइल)

निक्की ने कहा है कि अभी प्राइमरी इलेक्शन में कई राज्य बाकी हैं और उन्हें जीत का भरोसा है। (फाइल)

ट्रम्प कैंडिडेट बने तो बाइडेन जीतेंगे

  • नेवादा में प्राइमरी इलेक्शन जीतने वाले ट्रम्प का अगला मुकाबला साउथ कैरोलिना में होगा। यहां भी निक्की हेली उनके सामने हैं। इसके पहले एक बार फिर निक्की ने ट्रम्प पर तंज कसा।
  • रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने की कोशिश कर रहीं भारतीय मूल की निक्की हेली ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चुनावी वादों पर फिर सवालिया निशान लगाए हैं। निक्की ने कहा- ट्रम्प अमेरिका को फिर महान बनाने की बातें कर रहे हैं, हमें अमेरिका को ग्रेट नहीं, नॉर्मल बनाने की जरूरत है। अगर ट्रम्प फिर हमारे कैंडिडेट बनते हैं, तो बाइडेन आसानी से 2024 का इलेक्शन जीत जाएंगे।
  • रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों पार्टियां प्राइमरी और कॉकस इलेक्शन के जरिए प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट सिलेक्ट कर रही हैं। माना जा रहा है कि मार्च से जून के बीच दोनों पार्टियों के कैंडिडेट तय हो जाएंगे। निक्की और ट्रम्प का मुकाबला 23 फरवरी को साउथ कैरोलिना प्राइमरी में फिर होगा।
  • निक्की भले ही रिपब्लिन रेस में ट्रम्प से पीछे हों, लेकिन उन्हें वापसी और जीत का भरोसा है। साउथ कैरोलिना में 23 फरवरी को होने वाले प्राइमरी इलेक्शन से पहले समर्थकों के लिए जारी बयान में साउथ कैरोलिना की इस पूर्व गवर्नर ने कहा- तस्वीर बिल्कुल साफ है। अगर ट्रम्प ही हमारी पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनते हैं तो जो बाइडेन आराम से फिर चुनाव जीत जाएंगे।
  • UN में अमेरिकी एंबेसैडर रह चुकीं निक्की ने आगे कहा- डेमोक्रेट्स बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि उनका चुनाव जीतना तभी मुमकिन है, जब ट्रम्प से बाइडेन का मुकाबला हो। इस बात को कुछ लोग समझ नहीं पा रहे हैं। मैं दो प्राइमरी भले ही हार चुकी हूं, लेकिन वापसी करूंगी और जीत भी मिलेगी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here