नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोने से जुड़ी रही। सोने ने फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया। सोने का भाव 489 रुपए की बढ़कर 73,302 रुपए हो गया है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब पोस्ट लिखने, लाइक करने, बुकमार्क करने और रिप्लाई करने के लिए चार्ज देना होगा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट आज बुधवार (17 अप्रैल) को रामनवमी के अवसर पर छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • टाटा कम्युनिकेशंस के चौथी तिमाही के नतीजे आज जारी किए आएंगे।
  • वीवो भारतीय बाजार में T3X 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. सोना ऑलटाइम हाई, 10 ग्राम की कीमत ₹73,302: ईरान-इजराइल टकराव से 16 दिन में दाम ₹4,639 बढ़े, इस साल अब तक ₹9,950 महंगा हुआ

सोने ने 16 अप्रैल को नया ऑल टाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 701 रुपए महंगा होकर 73,514 रुपए का हो गया है। हालांकि, कारोबार बंद होने पर सोने का भाव 489 रुपए की बढ़त के साथ 73,302 रुपए पर रहा। 1 अप्रैल को इजराइल-ईरान तनाव शुरू हुआ था तब से 16 दिन में सोने के दाम 4,639 रुपए बढ़ गए हैं।

चांदी में भी आज तेजी देखने को मिली है। एक किलो चांदी का भाव 180 रुपए बढ़कर 83,632 रुपए हो गया। हालांकि, कारोबार बंद होने पर चांदी 239 रुपए की गिरावट के साथ 83,213 रुपए पर आ गई। इससे पहले 12 अप्रैल को चांदी ने 83,819 रुपए का हाई बनाया था। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में इनके दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. X पर पोस्ट, लाइक और रिप्लाई के पैसे लगेंगे: AI का खतरा कम करना चाहती है कंपनी; इसकी न्यूजीलैंड और फिलीपींस में टेस्टिंग हुई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब पोस्ट लिखने, लाइक करने, बुकमार्क करने और रिप्लाई करने के लिए चार्ज देना होगा। X के मालिक एलन मस्क ने अपने हैंडल पर एक यूजर की पोस्ट के जवाब में यह बात कही है। कंपनी यह चार्ज नए X यूजर्स पर लगाने का प्लान कर रही है। इसके लिए कितना चार्ज लगेगा, कब से लगेगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी X की ओर से नहीं दी गई है।

X से जुड़ी चीजों पर चर्चा करने वाले प्लेटफॉर्म X-न्यूज के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में इस पॉलिसी की टेस्टिंग और इम्प्लिमेंटेशन न्यूजीलैंड और फिलीपींस में कर चुकी है। इसका सालाना चार्ज एक डॉलर रखा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. IMF ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 0.30% बढ़ाया: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.8% किया, जनवरी में 6.5% बताया था

इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड यानी IMF ने 16 अप्रैल को भारत के लिए FY-25 की GDP ग्रोथ रेट के अपने अनुमान में बढ़ोतरी की है। IMF ने इसे 0.30% बढ़ाकर 6.8% कर दिया है। IMF ने इससे पहले जनवरी में FY-25 में देश की इकोनॉमी 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई थी। IMF ने डोमेस्टिक डिमांड की स्थिति और बढ़ती कामकाजी उम्र की आबादी का हवाला देते हुए भारत के लिए ग्रोथ रेट के अनुमान में बढ़ोतरी की है।

इसके साथ, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी बना हुआ है, जो इसी अवधि के दौरान चीन के 4.6% के ग्रोथ रेट अनुमान से आगे है। IMF का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 में भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.5% रहेगी। ग्लोबल फाइनेंशियल एजेंसी का अनुमान है कि FY-25 में भारत की रिटेल इन्फ्लेशन 4.6% और FY-26 में 4.2% रहेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. रुपया रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर: डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 83.53 पर आया, इससे विदेशी चीजें खरीदना होगा महंगा

रुपया अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। 16 अप्रैल को इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 83.53 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार बंद होने पर रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 83.49 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।

इससे पहले 22 मार्च 2024 को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.45 के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। एक्सपर्ट्स के अनुसार इजराइल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण अमेरिकी डॉलर को सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा कच्चे तेल के दामों में तेजी से भी डॉलर को मजबूती मिल रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. भारत में काम करने के लिए TCS सबसे अच्छा वर्कप्लेस: लिंक्डइन ने 2024 की बेस्ट कंपनियों की लिस्ट जारी की

प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) ने भारत की 25 बेस्ट वर्कप्लेस वाली कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस साल भी टॉप पर बनी हुई है। पिछले साल भी भारत में काम करने की सबसे अच्छी कंपनियों की लिस्ट में TCS टॉप पर थी।

वहीं, टॉप 25 कंपनियों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्सेंचर, तीसरे नंबर पर कॉग्निजेंट, चौथे नंबर पर मैक्वेरी ग्रुप और पांचवे नंबर मॉर्गन स्टेनली है। लिंक्डइन ने कहा कि यह हमारी टॉप 25 कंपनियों की 8वीं एनुअल लिस्ट है, जो भारत में आपके करियर को आगे बढ़ाने के लिए ग्लोबल स्तर पर 5,000 से ज्यादा एम्प्लॉइज वाले वर्कप्लेस के बारे में बताती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. मोटो g64 5G स्मार्टफोन ₹14,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने अपना नया बजट स्मार्टफोन ‘मोटो g64 5G’ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹14,999 है। इस स्मार्टफोन में कंपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 (ऑक्टाकोर) प्रोसेसर दे रही है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन है।

इसके अलावा मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। कंपनी इसे दो स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here