• Hindi Information
  • Enterprise
  • Enterprise Occasions As we speak, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Alexa Mahindra, Adani Inexperienced Vitality

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर आनंद महिंद्रा से जुड़ी रही। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 13 साल की बच्ची को नौकरी की पेशकश की है। इस बच्ची ने ‘एलेक्सा’ (Alexa) की मदद लेकर खुद को और अपनी भतीजी को बंदर के हमले से बचाया था। वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का अगले कुछ सालों में 1.5 लाख करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करने का प्लान है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज सोमवार (8 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. एलेक्सा से बंदरों को भगाया, महिंद्रा ने जॉब ऑफर की: 13 साल की बच्ची के लिए कहा- उसकी सोच एक्स्ट्राऑर्डिनरी, लीडरशिप के गुण

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 13 साल की बच्ची को नौकरी की पेशकश की है। इस बच्ची ने ‘एलेक्सा’ (Alexa) की मदद लेकर खुद को और अपनी भतीजी को बंदर के हमले से बचाया था। आनंद महिंद्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X के जरिए बच्ची की क्विक थिंकिंग की सराहना करते हुए जॉब ऑफर की है।

आनंद महिंद्रा ने अपने X पर लिखा, “हमारे युग का पहला सवाल यही है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के गुलाम हो जाते हैं या फिर उसका सही इस्तेमाल कर पाते हैं। इस बच्ची की कहानी एक सुकून देती है कि टेक्नोलॉजी हमेशा ह्यूमन टैलेंट को बढ़ावा देने वाली रहेगी। बच्ची की त्वरित सोच असाधारण थी। उसने दिखा दिया कि आज की अचानक बदलती हुई दुनिया में उसमें गजब की लीडरशिप क्षमता है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि वह कॉरपोरेट वर्ल्ड में आना चाहती है तो मैं उम्मीद करता हूं कि @MahindraRise में हम उसे हमारे साथ जुड़ने के लिए मना पाएंगे।”

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. अडाणी-ग्रीन-एनर्जी अगले 5-साल में ₹1.5 लाख करोड़ का इंवेस्टमेंट करेगी: MD विनीत जैन ने कहा- दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने का टारगेट

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का अगले कुछ सालों में बड़ा इंवेस्टमेंट करने का प्लान है। इस बात की जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) विनीत जैन ने दी है। विनीत जैन ने बताया कि अडाणी ग्रीन एनर्जी अगले पांच सालों में गुजरात के कच्छ में अपने खावड़ा प्लांट में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पर 30 गीगावाट (GW) की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेगी।

बिलेनियर गौतम अडाणी का टारगेट दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने का है, जो खावड़ा में 538 स्क्वायर किमी बंजर जमीन पर लगभग मुंबई के आकार का होगा। काम शुरू करने के एक साल के अंदर कंपनी ने प्रोजेक्ट के लिए प्लान्ड टोटल 30GW में से 2GW का ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. आदित्य बिड़ला ग्रुप से ₹2,075 करोड़ जुटाएगी वोडाफोन-आइडिया: कंपनी के इस फंडरेजिंग प्लान को बोर्ड से मिली मंजूरी, 139.5 करोड़ इक्विटी शेयर जारी होंगे

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) के बोर्ड ने 2,075 करोड़ रुपए जुटाने के प्लान को मंजूरी दे दी है। वोडाफोन-आइडिया यह फंड कंपनी के प्रमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुटाएगी। कंपनी ने 6 अप्रैल को इस प्लान का ऐलान किया है।

वोडाफोन-आइडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसके बोर्ड ने ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड को 14.87 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 139.5 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। इश्यू प्राइस में 4.87 रुपए प्रति शेयर का प्रीमियम भी शामिल है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स, आदित्य बिड़ला ग्रुप की यूनिट है। जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर की मंजूरी के अधीन इस प्रेफरेंशियल इश्यू की वैल्यू 2,075 करोड़ रुपए तय की है। कंपनी ने कहा कि फ्लोर प्राइस निर्धारित करने की तारीख 8 अप्रैल 2024 है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. रिलायंस की मार्केट वैल्यू ₹38 हजार करोड़ से ज्यादा गिरी: HDFC की ₹76,880 करोड़ बढ़ी, पिछले हफ्ते शेयर मार्केट की टॉप-10 कंपनियों में 4 गेनर

शेयर बाजार में लिस्टेड मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 में से 6 कंपनियों की कंबाइंड मार्केट-वैल्यू में पिछले हफ्ते ₹78,127.48 करोड़ की कमी आई है। इनमें देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सबसे ज्यादा ₹38,462.95 करोड़ गिरा है।

कंपनी का मार्केट कैप अब ₹19.76 लाख करोड़ हो गया है। रिलायंस के अलावा, एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिसि, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप इस दौरान कम हुआ है। वहीं, HDFC बैंक पिछले हफ्ते मार्केट का टॉप गेनर रहा है। इसका मार्केट कैप ₹76,880.74 करोड़ बढ़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. XUV 3XO नाम से आएगा XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल: महिंद्रा ने जारी किया अपकमिंग कार का टीजर, 29 अप्रैल को लॉन्चिंग

इंडियन कार मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसकी शुरुआत 29 अप्रैल से XUV300 के फेस्लिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने के साथ होगी। कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को 29 अप्रैल को शोकेस किया जाएगा। कंपनी ने अपकमिंग कार का ऑफिशियल टीजर जारी किया है। टीजर के अनुसार, महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को नए नाम से उतारा जाएगा। इसे ‘XUV 3XO’ नाम दिया गया है। कार की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर से रहेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

सोना 6 महीने में 25% महंगा हुआ: ये ₹57 हजार से ₹70 हजार पर पहुंचा, इस साल 72 हजार रुपए पार जा सकता है

सोने में फिलहाल रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है। 24 कैरेट सोने के दाम 69,882 रुपए और जेवराती (22 कैरेट) सोने की कीमत 64,012 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुकी है। विशेषज्ञ अनुमान जता रहे हैं कि अभी इसकी कीमतें और बढ़ेंगी। अमेरिका में ब्याज दर में कटौती पर अनिश्चितता के बीच डॉलर में कमजोरी से सोना ऊंचाई छू रहा है। बीते 6 माह में सोना पहले ही लगभग 25% रिटर्न दे चुका है। ये बीते 6 महीनों में ही 57 हजार से 70 हजार पर पहुंच गया है। इस साल यानी महज तीन महीने में भी इसने 10% से अधिक रिटर्न दिया है। यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है।

एसएस वेल्थ स्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा का मानना है कि 2024 के आखिर तक सोने की कीमत 72,000 रुपए तक पहुंच सकती है। इसका मतलब है कि सोने में 2 हजार रुपए से अधिक की तेजी की और गुंजाइश है। ऐसे में गोल्ड ज्वेलरी खरीदने और सोने में निवेश का यह बेहतर मौका हो सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here