14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ वर्किंग डेज में भी गजब का बिजनेस कर रही है। सोमवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ 60 लाख रुपए कमाने के बाद मंगलवार को फिल्म ने 3 करोड़ 55 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही अब इस फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32 करोड़ 60 लाख रुपए और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 44 करोड़ 60 लाख रुपए हो चुका है।

यामी ने फैंस काे कहा था थैंक्स
इससे पहले फिल्म की सफलता को देखते हुए एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी ऑडियंस को धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब हम आर्टिकल 370 बना रहे थे तब कई लोगों का कहना था कि ऑडियंस को यह फिल्म पसंद नहीं आएगी। लोगों का कहना था कि यह बहुत ही टेक्नीकल फिल्म है पर सभी दर्शकों का शुक्रिया जो आपने उन लोगों को गलत साबित किया। हमारी इस छोटी सी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए बहुत बड़ा थैंक्यू। जय हिंद।’

फिल्म ने 5 दिनों में ग्लोबली 44 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

फिल्म ने 5 दिनों में ग्लोबली 44 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

5 दिन में 10 करोड़ पार हुई क्रैक
वहीं दूसरी तरफ विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ ने पांच दिनों में 10 कराेड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। सोमवार को फिल्म ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए थे। वहीं मंगलवार को इसने 1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही 5 दिनों में इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ 91 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने 'क्रैक' का मंगलवार का बिजनेस शेयर किया।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ‘क्रैक’ का मंगलवार का बिजनेस शेयर किया।

ग्लोबली 150 करोड़ के करीब TBMAUJ
इन सबके बीच शाहिद-कृति की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ अपने तीसरे हफ्ते में भी अच्छा बिजनेस कर रही है। यह जल्द ही ग्लोबली 150 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। फिल्म ने 17 दिनों में ग्लोबली 133.43 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 78.83 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

फिल्म ने 17 दिनों में ग्लोबली 133.43 और नेशनली 78.83 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

फिल्म ने 17 दिनों में ग्लोबली 133.43 और नेशनली 78.83 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

अगले हफ्ते रिलीज हाेंगी 41 फिल्में
इस साल फरवरी में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के अलावा बड़ी स्टार कास्ट वाली कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। यह फिल्म अपने तीसरे वीक में भी अच्छा बिजनेस कर रही है। हालांकि, आने वाली 1 मार्च को देशभर में सभी भाषाओं को मिलकार 41 फिल्में रिलीज हाेने वाली हैं। इसमें बॉलीवुड से ‘लापता लेडीज’, ‘दंगे’ और ‘कागज-2’ के अलावा हॉलीवुड की फिल्म ‘ड्यून’ अहम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here