नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी गूगल ने अपनी पिक्सल 8 सीरीज का नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 8a भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें यूजर्स को टेंसर G3 चिपसेट के साथ कई प्रीमियम AI फीचर्स मिलेंगे। स्मार्टफोन में पिक्सल 7a के मुकाबले कई फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं।

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 4492mAh की बैटरी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है।

पिक्सल A सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन
कंपनी का यह फोन पिक्सल A सीरीज का अब तक का सबसे प्रीमियम फोन है। गूगल ने पिक्सल 8a में मैट ब्लैक और एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है। फोन IP67 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट प्रूफ है। इसके डिस्प्ले को पिक्सल 7a के मुकाबले 40% ब्राइट बनाया गया है। इसमें पहली बार कंपनी ने 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दिया है।

गूगल पिक्सल 8a की कीमत और अवेलेबलिटी
पिक्सल 8a को भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 52,999 रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट 59,999 रुपए में आता है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई हैं और 14 मई सुबह 6:30 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से सेल की जाएगी।

कुछ बैंक के कार्ड से फोन खरीदने पर कस्टमर्स को 4,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा पिक्सल बड्स A सीरीज के बड्स सिर्फ 999 रुपए में मिलेंगे। साथ ही फोन की खरीद पर 12 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जाएगा। फोन चार कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, बे और एक लिमिटेड एडिशन कलर एलो शामिल है।

गूगल पिक्सल 8a के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले :
स्मार्टफोन में 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी HDR ब्राइटनेस 1400 निट्स और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लेस है।

प्रोसेसर : स्मार्टफोन को Tensor G3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप भी लगाई गई है।

स्टोरेज : स्टोरेज के लिए ब्रांड ने फोन में 8GB LPDDR5x रैम के साथ 128GB और 256GB UFS 3.1 मैमोरी ऑप्शन दिए हैं।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए गूगल पिक्सल 8a के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का वाइड एंगल कैमरा 8x सुपर रेज जूम, ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नीक के साथ आता है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13MP का लेंस मिलता है। फोन के कैमरे में मैजिक एडिटर, बेस्ट टेक और ऑडियो मैजिक इरेजर सहित कई AI फीचर जोड़े गए हैं। इसके साथ अल्ट्रा HDR मोड भी है।

बैटरी : फोन में 4,492mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस QI चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ब्रांड का दावा है कि फोन 24 घंटे से ज्यादा और एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ 72 घंटे तक काम कर सकता है।

अन्य : डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C पोर्ट, WI-FI 6 और इसरो का NavIC GPS भी है।

OS : फोन एंड्रॉयड 14 के साथ काम करता है। फोन के साथ आपको 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट की सुविधा मिलेगी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here