नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गूगल ने उसकी ऐप बिलिंग पॉलिसी को नहीं मान रही 10 से ज्यादा भारतीय कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। गूगल ने 1 मार्च (शुक्रवार) को कहा कि बढ़े हुए पीरियड के लिए ऐप बिलिंग पॉलिसी के अनुपालन यानी कंप्लायंस के ऑप्शन को जो कंपनियां नहीं चुन रही हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

गूगल ने भारत मैट्रिमोनी-नौकरी.कॉम समेत इन कंपनियों को प्ले स्टोर से हटाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने अब तक भारत मैट्रिमोनी, शादी डॉट कॉम, नौकरी.कॉम, 99-एकर्स.कॉम, Altt, स्टेज, अहा, ट्रूली मैडली, क्वैक क्वैक, कुकू FM और FRND जैसी कंपनियों के ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया है। गूगल ने कहा कि इन कंपनियों के पास पर्याप्त समय था, लेकिन फिर भी इन्होंने बिलिंग पॉलिसी पर हामी नहीं भरी तो अब एक्शन ही लेना पड़ रहा है।

गूगल ने कहा- डेवलपर्स को तैयारी के लिए तीन साल से ज्यादा का समय मिला था
गूगल का कहना है कि इन डेवलपर्स को तैयारी के लिए तीन साल से ज्यादा का समय मिला था। इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद के तीन सप्ताह भी शामिल हैं। इसके बावजूद कंपनियों ने तैयारी नहीं की। गूगल का कहना है कि उसकी पॉलिसी पूरे इकोसिस्टम पर लागू हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाया जा रहा है।

SC का कंपनियों को प्ले स्टोर से हटाने से बचाने के लिए अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने 9 फरवरी 2024 को भारत मैट्रिमोनी जैसी इंटरनेट कंपनियों को गूगल के प्ले स्टोर से हटाए जाने से बचाने के लिए एक अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को है।

ऐप डेवलपर्स का गूगल से अनुरोध, संयम बरतें और 19 मार्च तक प्ले स्टोर से ऐप्स को न हटाएं
इसके बाद 30 से ज्यादा भारतीय ऐप डेवलपर्स ने गूगल से अनुरोध किया कि संयम बरतें और 19 मार्च तक गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स को न हटाएं। क्योंकि, उस दिन उनकी याचिक पर सुनवाई होनी है।

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत नहीं मिलने के बादल कुछ डेवलपर्स ने कंपनी के बिजनेस मॉडल और इकोसिस्टम को अपना लिया, लेकिन कुछ ने ऐसा नहीं किया है। एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने कहा कि वह डेवलपर्स के साथ मिलकर काम करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here