2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
UAE में तेज बारिश से सड़कें तालाब बन गई हैं। - Dainik Bhaskar

UAE में तेज बारिश से सड़कें तालाब बन गई हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मंगलवार को हुई तेज बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अबू धाबी, दुबई और अल ऐन जैसे शहरों में सोमवार रात से बारिश हो रही है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, बारिश के कारण दुबई के मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर पानी भर गया है जिससे सेवाएं प्रभावित हैं।

UAE के मीडिया हाइस द नेशनल के मुताबिक बारिश और जलभराव के चलते दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 25 मिनट तक फ्लाइट ऑपरेशन सस्पेंड करने पड़े। फ्लाई दुबई एयरलाइन को उड़ानें रद्द करनी पड़ी। कई इलाकों में बिजली नहीं है। वहीं, ओमान में भी तेज बारिश के चलते 18 लोगों की मौत हो गई है।

UAE में बाढ़ की तस्वीरें

दुबई में एक मेट्रो स्टेशन के अंदर तक पानी भर गया है।

दुबई में एक मेट्रो स्टेशन के अंदर तक पानी भर गया है।

दुबई में एक मेट्रो स्टेशन पर पानी से बचने के लिए एस्केलेटर पर खड़े लोग।

दुबई में एक मेट्रो स्टेशन पर पानी से बचने के लिए एस्केलेटर पर खड़े लोग।

दुबई में तेज बारिश के चलते एक वैन सड़क पर भरे पानी में डूब गई।

दुबई में तेज बारिश के चलते एक वैन सड़क पर भरे पानी में डूब गई।

सड़कों पर पानी भरने की वजह से जगह-जगह लोगो की गाड़ियां खराब हो रही हैं।

सड़कों पर पानी भरने की वजह से जगह-जगह लोगो की गाड़ियां खराब हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर बाढ़ और जलभराव के कई वीडियो में लोग पानी में फंसे दिख रहे हैं। बारिश और बाढ़ को देखते हुए UAE में सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी है। कई जगहों पर स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने बुधवार सुबह और तेज बारिश होने की आशंका जताई है।

पानी में डूबे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ये वीडियो मीडिया हाउस अल अरेबिया ने शेयर किया है…

UAE के राष्ट्रीय मौसम केंद्र के एक्सपर्ट अहमद हबीब ने बताया है कि दुबई, अबू धाबी और शारजाह में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। UAE फुटबॉल एसोसिएशन ने बाढ़ के हालात को देखते हुए बुधवार को होने वाले सारे मैच रद्द कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here