लखनऊ1 घंटे पहलेलेखक: राजेश साहू

  • कॉपी लिंक

आपके पास एक फोन आया। उठाते ही आवाज आई- ‘मैं इंस्पेक्टर … बोल रहा। तुम्हारा बेटा रेप केस में पकड़ा गया है।’ इतना सुनने के बाद आप हैरान होंगे। सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? फिर सामने वाला व्यक्ति आपके बेटे की आवाज सुनाता है। जिसमें बेटा कहता है- ‘पापा…बचा लो मुझे। इंस्पेक्टर साहब जो कह रहे उसे मान लो।’ इसके बाद रोने लगता है।

अब आप क्या करेंगे? यही न कि सामने वाला व्यक्ति जो बोलेगा उसे मान लेंगे! वह व्यक्ति कहेगा कि तुरंत 2 लाख रुपए भेजिए और मामला खत्म करवाइए। उस वक्त शून्य हो चुका आपका दिमाग पुत्र मोह में यही कहेगा कि पैसा भेजकर बेटे को बचाया जाए।

असल में यह ठगी का नया पैटर्न है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here