कोलकाता18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘ग्लो एंड हैंडसम’ नाम से कोई भी फेयरनेस प्रोडक्ट अब नहीं मिलेगी। क्योंकि, कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसे बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को एक महीने के भीतर हटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने ट्रेडमार्क नियमों के उल्लंघन चलते यह फैसला सुनाया है।

मामला 2020 का है, जब HUL ने पुरुषों के फेयरनेस ब्रांड ‘मेन्स फेयर एंड लवली’ का नाम बदलकर ‘ग्लो एंड हैंडसम’ कर दिया था। यह नाम लोकल FMCG कंपनी इमामी की फेयरनेस ब्रांड ‘फेयर एंड हैंडसम’ के बिल्कुल मिलता-जुलता था। इमामी ने अपने ट्रेडमार्क अधिकारों का हनन बताते हुए HUL के खिलाफ 2020 में केस दर्ज किया था।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने 2020 में 'मेन्स फेयर एंड लवली' का नाम बदलकर 'ग्लो एंड हैंडसम' कर दिया था।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने 2020 में ‘मेन्स फेयर एंड लवली’ का नाम बदलकर ‘ग्लो एंड हैंडसम’ कर दिया था।

कोर्ट ने कहा-HUL ने फेमस ब्रांड के नाम का गलत इस्तेमाल किया
मामले पर अपने फैसले में कोर्ट ने कहा, ‘ग्लो एंड हैंडसम’ नाम इमामी की रजिस्टर्ड प्रोडक्ट ‘फेयर एंड हैंडसम’ के जैसा है, जो भ्रामक है। कोर्ट ने कहा- किसी फेमस और लीडिंग प्रोडक्ट के नाम के महत्वपूर्ण हिस्से का इस्तेमाल कर उसी से जैसा नाम रखना ठीक नहीं है।

‘ग्लो एंड हैंडसम’ शब्द चुनकर HUL ने इमामी के प्रोडक्ट ‘फेयर एंड हैंडसम’ की ब्रांडिंग का गलत फायदा उठाने की कोशिश की है। इसमें धोखा देने या उसकी संभावना नजर आती है।

HUL बोला- ‘हैंडसम’ सामान्य शब्द, इसका इस्तेमाल सभी करते हैं
मामले में HUL ने इमामी के आरोप का काउंटर करते हुए तर्क दिया था कि ‘हैंडसम’ शब्द पूरी तरह से एक सामान्य शब्द है, जिसका उपयोग इंडस्ट्री में अन्य कंपीटिटर भी करते हैं। इसका इस्तेमाल स्टैंडअलोन मार्क के रूप में नहीं किया जाता है।

HUL ने 2018 में ‘ग्लो एंड लवली’ के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था
HUL ने 2018 में कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के तहत पेटेंट डिजाइन एंड ट्रेड मार्क के कंट्रोलर के पास ‘ग्लो एंड लवली’ के लिए ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था, लेकिन कंट्रोलर ने उसे रिजेक्ट कर दिया था।

इमामी के 20 से ज्यादा ब्रांड्स
कंपनी की वेबासाइट के मुताबिक, इसके 20 से ज्यादा ब्रांड्स और 450 से ज्यादा प्रोडक्ट दुनियाभर के 70 से ज्यादा मार्केट में हैं। कंपनी में 3,200 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। वित्त वर्ष 2023 में इमामी का टर्नओवर 3460 करोड़ रुपए था।

इमामी का फेयर एंड हैंडसम, कंपनी ने इसे 2005 में लॉन्च किया था।

इमामी का फेयर एंड हैंडसम, कंपनी ने इसे 2005 में लॉन्च किया था।

सालाना 150 करोड़ रेवेन्यू कमा रही थी इमामी
इमामी ने ‘फेयर एंड हैंडसम’ को 2005 में लॉन्च किया था। 2005 में लॉन्च होने के बाद ‘फेयर एंड हैंडसम’ का इस सेगमेंट के मार्केट पर 65% शेयर था। कंपनी इससे सालाना 150 करोड़ का रेवेन्यू भी कमा रही थी। 2019-20 तक यह 2,430 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया था।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here