• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IND Vs ENG LIVE Score | India Vs England 3rd Test LIVE Score Update; Rohit Sharma Shubman Gill

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से राजकोट में खेला जाएगा। मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। टॉस सुबह 9:00 बजे होगा। आज के मैच में चोटिल केएल राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल या सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड टीम ने पहले मैच में भारत को 28 रन से हराया था। वहीं दूसरे मैच में मेजबान भारत ने मेहमान इंग्लैंड 106 रन से हराया था। इस मैदान पर दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले 2016 में दोनों का सामना हुआ था, वह मैच ड्रॉ रहा था।

हेड टु हेड
टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम भारत और तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 36 टेस्ट सीरीज खेली गई है। जिसमें इंग्लिश टीम भारत पर हावी रही है। टीम इंडिया 11 सीरीज जीत सकी है तो वहीं इंग्लैंड टीम 19 सीरीज जीती है। जबकि पांच सीरीज ड्रॉ रही है।

जायसवाल टीम के टॉप रन स्कोरर
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में केएल राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल या सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं विकेटकीपर केएस भरत की जगह ध्रुव जुरेल प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं। इस मैच में रवींद्र जडेजा का भी खेलना संभव है।

टीम के टॉप परफॉर्मर्स में बैटिंग में ओपनर यशस्वी जायसवाल टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने दो मैच में 321 बनाए हैं। पेसर जसप्रीत बुमराह टीम के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने दो मैचों में 15 विकेट लिए हैं।

टीम के लिए हार्टले ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप ऑर्डर बैटर ओली पोप टॉप पर हैं। उन्होंने दो मैच में 243 रन बनाए हैं। पोप ने इस दौरान एक शतक लगाया है। सबसे ज्यादा विकेट टॉम हार्टले के नाम हैं। हार्टले ने इसी सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया। उनके नाम दो मैचों में 14 विकेट हैं।

आज के मैच में राहुल नहीं खेलेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर केएल राहुल राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को स्क्वॉड में शामिल किया गया हैं। BCCI ने 12 फरवरी को इसकी आधिकारिक घोषणा की थी। BCCI ने आखिरी तीन मैच के लिए जब टीम की घोषणा की थी तब राहुल का नाम था, लेकिन बाद में उन्हें तीसरे टेस्ट से बहार कर दिया गया। पूरी खबर…

इंग्लैंड के प्लेइंग-11 का ऐलान एक दिन पहले ही
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान बुधवार को ही कर दिया था। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया है। उनके साथ जेम्स एंडरसन भी टीम का हिस्सा हैं। पूरी खबर…

पिच रिपोर्ट
राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पिच पहले दो दिन बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। उसके बाद स्पिनर्स को स्पोर्ट कर सकती है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले गए हैं। साल 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। राजकोट में साल 2018 में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराया था।

वेदर रिपोर्ट
राजकोट में गुरुवार को मौसम को लेकर अच्छी खबर हैं, कल यहां मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। बारिश की 0% आशंका है। आज यहां का तापमान 32 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी।

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल/सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज/कुलदीप यादव।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here