12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
विदेश मंत्री एस जयशंकर सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए। - Dainik Bhaskar

विदेश मंत्री एस जयशंकर सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर सिंगापुर के दौरे पर हैं। रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंन भारत-रूस के संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि रूस एक ऐसा देश है, जिसके साथ भारत के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे के हितों का ध्यान रखा है।

सिंगापुर में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में जयशंकर ने कहा कि भारत को रूस या किसी अन्य देश के साथ संबंधों को उसके नजरिये से देखना चाहिए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर में भारतीय समुदाय के लोगों के सवालों के जवाब दिए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर में भारतीय समुदाय के लोगों के सवालों के जवाब दिए।

रूस से हमारे रिश्ते हमेशा अच्छे रहे
एस जयशंकर ने कहा कि रूस-भारत के रिश्तों पर अगर में सोचूं कि क्या रूस ने अहम मौकों पर हमारी मदद की है या हमारी परेशानी बढ़ाई है। क्या रूस से हमें कोई कोई लाभ होगा या केवल नुकसान ही होगा?” विदेश मंत्री ने कहा कि इन सभी सवालों का जवाब ये है कि रूस एक ऐसा देश है, जिसके साथ हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं।”
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”भारत और रूस दोनों ने एक-दूसरे के हितों का ध्यान रखा है। मुझे लगता है कि हमें यह विश्वास रखना चाहिए आगे भी ऐसा ही होगा।”

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर क्या बोले जयशंकर
जयशंकर से नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और उसके बाद भारत के संबंधों पर भी सवाल किया गया था। इसके जवाब में जयशंकर ने कहा, “मैं धैर्य रखना पसंद करता हूं।” जयशंकर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिका का जो भी राष्ट्रपति होगा, भारत का उसके साथ दोस्ताना संबंध होगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भी बात की।

उन्होंने कहा कि ये एक अस्थायी प्रावधान था, इसने कई अहम कानूनों को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लागू होने से रोक रखा था। इससे देश को नुकसान हो रहा था। जयशंकर ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने से जो बदलाव हुए, उसके फायदे भी अब दिखने लगे हैं।

‘पाकिस्तान उद्योग स्तर पर आतंक उपजा रहा’
विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार से 3 आसियान देशों सिंगापुर, फिलिपींस और मलेशिया के दौरे पर हैं। इस दौरान आज उन्होंने शनिवार को सिंगापुर में अपने पहले दिन पर एक कार्यक्रम में पाकिस्तान पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान उद्योग की तरह आतंक का उत्पादन करता है।

‘भारत का मूड अब आतंकियों को दरकिनार करने का नहीं है। भारत अब आतंक की समस्या को नजर अंदाज नहीं करेगा।’ जयशंकर ने सिंगापुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी भी।

जयशंकर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….
जयशंकर बोले- विदेशों में भी चलती है मोदी की गारंटी:कहा- अब देश में गौरव की भावना पहले से ज्यादा, लोगों का भरोसा भी बढ़ा

विदेश मंत्री एय जयशंकर ने कहा है कि देश के साथ विदेश में भी मोदी की गारंटी चलती है। लोगों को उन पर विश्वास है। देश में गौरव की भावना पहले से ज्यादा है और भरोसा भी बढ़ा है।

जयशंकर ने न्यूज 18 राइजिंग भारत समिट में कहा- जब मैं बाहर (विदेश) जाता हूं और विदेशी नीतियां समझाता हूं, तो पता चलता है कि PM मोदी विदेश में भी उतना ही काम करने की गारंटी देते हैं जितना भारत में। मोदी की गारंटी विदेशों में भी उतनी चलती है जितनी की भारत में चलती है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here