• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में आकाशदीप ने डेब्यू करते हुए 3 विकेट लिए। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को इंडियन कैप सौंपी।

10 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में आकाशदीप ने डेब्यू करते हुए 3 विकेट लिए। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को इंडियन कैप सौंपी। 27 वर्षीय आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले इसी सीरीज में रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी अपने टेस्ट करियर का आगाज कर चुके हैं।

आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैचों के चयन के बाद दैनिक भास्कर से बातचीत की थी। आकाशदीप ने भारत की प्लेइंग इलवेन में शामिल किए जाने के सवाल पर कहा था कि उन्हें भरोसा है कि उन्हें मौका मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा था कि अगर टीम मैनेजमेंट मुझे मैच खिलाने का फैसला करता है, तो मैं जो करते आया हूं, वही करूंगा। मेरा पूरा प्रयास होगा कि टीम के लिए परफॉर्म करूं।

म इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को इंडियन कैप सौंपी।

म इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को इंडियन कैप सौंपी।

पिता के निधन के बाद 6 महीने में भाई को भी खोया
बिहार के छोटे से गांव से टीम इंडिया तक पहुंचने वाले आकाश दीप का सफर आसान नहीं था। उन्होंने 16 साल की उम्र में पिता को खोया। उसके 6 महीने के अंदर भाई का भी निधन हो गया।

पिता और भाई को खोने के बाद आकाश बहन के साथ दिल्ली चले गए और अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। फिर बंगाल में क्लब क्रिकेट खेला। बाद में घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व भी किया। क्रिकेट में करियर बनाने के लिए आकाश को न केवल अपने परिवार को छोड़ना पड़ा, बल्कि स्टेट भी छोड़ना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन की वजह से उन्हें बंगाल जाना पड़ा।

भास्कर के सवाल पर आकाश दीप के जवाब…

सवाल: बिहार के सासाराम से निकलकर भारतीय टीम तक पहुंचना बड़ी बात है। इस सफर में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
जवाब: उस समय हमारे यहां क्रिकेट था ही नहीं। वहां न तो मैदान था और न ही टर्फ विकेट। रेड बॉल तो हमने देखी ही नहीं थी। पापा की बीमारी के कारण हम बाहर नहीं जा पाते थे। पापा के निधन के 6 महीने बाद भैया भी चले गए। पापा और भइया की डेथ के बाद बड़ी बहन घर आई थी। वह मुझे अपने साथ दिल्ली ले गई। वहां उदासी से बचने के लिए क्रिकेट खेलने लगा। दो-तीन महीने प्रैक्टिस के बाद बारिश का मौसम आ गया। ऐसे में एक दोस्त के बुलाने पर मैं डिवीजन के ट्रायल देने के लिए बंगाल चला गया।

वहां यूनाइटेड क्लब के कोच ने मुझे एक मैच में मौका दिया। प्रदर्शन के बाद अंडर-23 टीम में नाम भी आया, लेकिन इंजरी के कारण उस साल मैं मैच नहीं खेल सका। इसके बाद भी मुझे टीम के साथ रखा गया और बेंगलुरु में मैंने रिहैब किया। इलाज के बाद मैं प्रदर्शन करता रहा और मौके मिलते रहे।

सवाल: खुद को मोटिवेट कैसे करते थे?
जवाब: मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था। मैं अपने पिता और भाई को पहले ही खो चुका था। घर की हालत भी खराब थी। ऐसे में पाने के लिए सब कुछ था, खोने के लिए कुछ भी नहीं। इसी मोटिवेशन के साथ मेहनत करता रहा।

सवाल: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में आपका नाम था, लेकिन डेब्यू कैप नहीं मिली। अब क्या उम्मीद करते हैं?
जवाब: 3-4 साल से IPL टीम का हिस्सा हूं। हर ड्रेसिंग रूम से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है कि प्रेशर कैसे हैंडल करना है। मुझे डेब्यू कैप की उम्मीद है। अगर टीम मैनेजमेंट मुझे मैच खिलाने का फैसला करता है, तो मैं जो करते आया हूं, वही करूंगा। मेरा पूरा प्रयास करेगा कि टीम के लिए परफॉर्म करूं।

सवाल: इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर में किसे बड़ी चुनौती मानते हैं और किसका विकेट लेना चाहेंगे?
जवाब: किसी खास बल्लेबाज का विकेट लेने का मेरा कोई सपना नहीं है। टीम की जीत में कंट्रीब्यूट करना चाहता हूं। मुझे संतुष्टि तभी मिलेगी, जब मैं टीम की जीत में कंट्रीब्यूट करूंगा। विकेट लेने के बाद यदि जीत में मेरा कंट्रीब्यूशन नहीं है, तो उस विकेट का कोई मतलब नहीं है। मेरा जो भी रोल तय होगा। उसे अच्छे से निभाने की कोशिश करूंगा।

सवाल: RCB की ओर से आपने अल्जारी जोसेफ और लोकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाजों के साथ बॉलिंग की है। उसका कितना फायदा मिलेगा?
जवाब: एक तेज गेंदबाज के तौर पर आप सबसे सीखते हो, लेकिन आपको अपना गेम पता होना चाहिए। अल्जारी जोसेफ अलग बॉलर हैं और लॉकी फर्ग्यूसन अलग बॉलर हैं। ऐसे में हमें पता होना चाहिए कि हम अपने आप को कितना बेहतर बना सकते हैं। हम किसी के माइंडसेट के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन हमें पता होना चाहिए कि हमारी स्ट्रेंथ क्या है। ये आप पर ही निर्भर करता है कि आप कितना बेहतर करते हो।

सवाल: बुमराह-सिराज के साथ गेंदबाजी करेंगे। ऐसे में आपकी गेंदबाजी की क्या रणनीति होगी। क्या कोई दबाव है?
जवाब: हां, थोड़ा दबाव हो सकता है। प्रेशर से गेम में निखार आता है। हालांकि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं इतने दिन से क्रिकेट खेलता आ रहा हूं, तो जो मैं करता आया हूं, वही करूंगा। जो मेरी स्ट्रेंथ है, आगे भी वही करूंगा।

सवाल: अपना आइडियल किसे मानते हैं।
जवाब : सचिन तेंदुलकर।

सवाल: आपकी गेंदबाजी को निखारने में सौराशीष सर का कितना योगदान है?
जवाब: सर का अहम योगदान रहा। मेरे जैसे बहुत से प्लेयर्स इंडिया में होंगे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है। यही मौका सौराशीष लाहिरी सर ने मुझे दिया। इससे बड़ा योगदान और क्या हो सकता है जिंदगी में। वे हमें एक ट्रैक पर लाए थे, जैसे ट्रेन को पटरी पर लाया जाता है।

सवाल: आप पिछले 5-6 साल से गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता करा रहे है। टूर्नामेंट कराने का ख्याल कैसे आया?
जवाब: मुझे समय पर मौका नहीं मिला। ऐसे में मैं चाहता हूं कि हमारे यहां की प्रतिभाओं को पूरा अवसर मिले। यदि ऐसा हो जाता है तो मेरे लिए संतुष्टि की बात होगी। मैं ऐसे बच्चों की मदद करना चाहता हूं, जो आर्थिक परेशानियों के कारण बाहर नहीं जा पाते हैं। यदि मेरे टूर्नामेंट से उन्हें आगे मौका मिलता है, तो मेरे लिए बड़ी बात होगी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here