• Hindi Information
  • Sports activities
  • India Vs Pakistan Bilateral Sequence; Cricket Australia | BCCI PCB

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यह फोटो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच की है। - Dainik Bhaskar

यह फोटो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच की है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारत-पाकिस्तान के बीच बाइलैट्रल सीरीज की मेजबानी करने के लिए एक बार फिर से अपनी इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बाइलैट्रल सीरीज खेलने के लिए सहमत हैं तो वे मेजबानी के लिए तैयार हैं। CA ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी ऐसी इच्छा जताई थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अपने होम सीजन का शड्यूल जारी किया। इस शेड्यूल के मुताबिक इस साल नवंबर में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें ऑस्ट्रेलिया में होंगी। भारत टेस्ट सीरीज के लिए, तो पाकिस्तान वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वहां मौजूद होगा। इसे देखते हुए ही CA ने भारत-पाक सीरीज की मेजबानी की इच्छा दोहराई है।

CA 2024-25 सीजन का शेड्यूल जारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को 2024-25 सीजन का शेड्यूल जारी किया। इस शेड्यूल में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी शामिल है। 22 नवंबर को पर्थ में पहला टेस्ट होगा। इसके बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। फिर ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट और मेलबर्न में 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट होगा। आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा।

भारत के अलावा पाकिस्तान टीम भी 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। पाकिस्तान का दौरा 4 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगा। इसके चार दिन बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पार्थ टेस्ट शुरू होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद जताई थी इच्छा
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। इसका 16वां मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इसमें भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। इसमें रिकॉर्ड 90,293 दर्शकों स्टेडियम पहुंचे थे। इसके बाद से ही CA और MCG ने भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी की इच्छा जताई थी।

यह फोटो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच की है।

यह फोटो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच की है।

मौका मिला तो हम उसकी मेजबानी करना पसंद करेंगे- निक हॉकली
CA के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकली ने बुधवार को फिर से अपनी यह इच्छा दोहराई। उन्होंने कहा, ‘2022 में MCG पर भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन इस मैदान के सबसे यादगार पलों में से एक था। अब कई लोग इस तरह के मैच का फिर से गवाह बनना चाहते हैं। अगर ऐसा मौका मिला तो हम उसकी मेजबानी करना पसंद करेंगे। हम इस समर पाकिस्तान और भारत की मेजबानी के लिए उत्साहित हैं।’

2007 में खेली थी आखिरी टेस्ट सीरीज
भारत-पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2012 में भारत में खेली थी। यह लिमिटेड ओवर की सीरीज थी। दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में खेली गई थी।

ICC और ACC इवेंट में ही खेलते हैं दोनों देश
पिछले दस साल से भारत-पाकिस्तान मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही खेलते हैं। ये वह टूर्नामेंट होते हैं जिनका आयोजन ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) और ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) करते हैं। दोनों देशों ने पिछले 10 साल से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here