स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 18वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

SRH के लिए हेनरिक क्लासन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 167 रन बनाए। वहीं, रचिन रवींद्र CSK को शानदार शुरुआत दे रहे हैं।

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन को चुन सकते हैं। क्लासन ने तीन मैचों में 167 रन बनाए। इसी मैदान पर क्लासन ने MI के खिलाप 34 बॉल में 80 रन की पारी खेली थी।

बैटर
बैटर के तौर पर रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, ऐडन मार्करम या अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड को चुन सकते हैं।

  • रचिन रवींद्र ने टीम को लगातार शानदार शुरुआत दी है। 3 मैचों में 180.85 की स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए हैं। फ्लैट विकेट पर बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
  • ऋतुराज गायकवाड ने 3 मैचों में 62 रन बनाए हैं। पावरप्ले में बड़े शॉट्स खेल सकते हैं।
  • शिवम दुबे सीजन में CSK के टॉप स्कोरर है। 3 मैचों में 101 रन बनाए है। जिसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
  • अभिषेक शर्मा SRH के टॉप स्कोरर है। इस सीजन 3 मैचों में 124 रन बनाए है। इसी मैदान पर 16 बॉल में अर्धशतक लगाया था।
  • ट्रैविस हेड हैदराबाद में बेहतरीन बल्लेबाजी करते है। इस मैदान पर पिछले मुकाबले में टीम के लिए 18 बॉल में अर्धशतक लगाया था।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में डेरिल मिचेल और रवींद्र जडेजा को चुन सकते हैं।

  • डेरिल मिचेल ने पिछले 3 मैचों में 80 रन बनाए है। इस सीजन 1 विकेट भी लिया है।
  • रवींद्र जडेजा शानदार ऑलराउंडर है। पिछले 3 मैचों में 1 विकेट लिया और 50 रन बनाए।

बॉलर
बॉलर्स में मयंक मारकंडे, पैट कमिंस और मथीशा पथिराना को लिया जा सकता है।

  • मयंक मारकंडे ने 3 मैचों में 3 विकेट लिए है। हालांकि हैदराबाद की पिच पर शानदार प्रदर्शन करते है। दो बार एक इनिंग में 4 विकेट ले चुके हैं।
  • पैट कमिंस बेहतरीन बॉलर है। टीम के कप्तान मे 3 मैचों में 4 विकेट लिए हैं।
  • मथीशा पथिराना के उपर मुस्ताफिजुर रहमान की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी का जिम्मा होगा। टीम के लिए 3 मैचों में 4 विकेट लिए है। डेथ ओवर्स में शानदार प्रदर्शन करते हैं।

कप्तान किसे चुने
रचिन रवींद्र को कप्तान चुन सकते है। 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले रचिन हैदराबाद की फ्लैट पिच पर बड़ा स्कोर बना सकते हैं। ट्रैविस हेड या ऋतुराज भी कप्तान बनाया जा सकता है। दूसरी ओर हेनरिक क्लासन को उपकप्तान चुना जा सकता है।

​​​​

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here