18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2024 में आज डबल हेडर यानी दो मुकाबले खेले जाएंगे। रविवार का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 3 बजे होगा।

विकेटकीपर
ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर शामिल कर सकते हैं।
ऋषभ पंत 16 महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। इस सीजन में अब तक खेले 4 मैचों में 158.33 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं। वह दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह दिल्ली के टॉप स्कोरर हैं। पंत ने CSK के खिलाफ 51 रन की पारी खेलने के बाद KKR के खिलाफ भी 55 रन बनाए।

बैटर
बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को शामिल कर सकते हैं।

  • रोहित शर्मा ने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ 43 रन की शानदार पारी खेली। पिछले सीजन 16 मैचों में 332 रन बनाए थे। अब तक खेले तीन मैचों में 164.29 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
  • डेविड वॉर्नर IPLके ऑलटाइम टॉप स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं। पिछले सीजन वॉर्नर 516 रन बना कर टीम के टॉप स्कोरर थे। इस सीजन में अब तक खेले 4 मैचों में 143.69 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं। वह दिल्ली के दूसरे टॉप स्कोरर हैं।
  • पृथ्वी शॉ ने अब तक खेले दो मैच में 155.88 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए। चेन्नई के खिलाफ मैच में उन्होंने इस सीजन में डेब्यू करते हुए 43 रन की पारी खेली। वहीं अब तक खेले 73 मैचों में 1747 रन बना चुके हैं।
  • सूर्यकुमार यादव चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह इस सीजन का पहला मैच खेलेंगे। पिछले साल वह मुंबई के टॉप स्कोरर थे। 16 मैचों में 605 रन बनाए थे। जिनमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल था।
  • तिलक वर्मा ने पिछले सीजन अपने प्रदर्शन से इम्प्रेस किया। इस कारण उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली। वर्मा ने पिछले सीजन 11 मैचों में 343 रन बनाए। वह इस सीजन के मुंबई के टॉप स्कोरर हैं। अब तक खेले 3 मैचों में 147.56 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर हार्दिक पंड्या, मिचेल मार्श और अक्षर पटेल को शामिल कर सकते हैं।

  • हार्दिक पंड्या कमाल के ऑलराउंडर हैं। पिछले सीजन 16 मैचों में 346 रन बनाए थे और 3 विकेट भी लिए थे। इस सीजन में अब खेले तीन मैचों में 10.86 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिए हैं। वहीं 153.33 की इकोनॉमी रेट से रन बनाए हैं।
  • मिचेल मार्श शानदार ऑलराउंडर हैं। टी-20 में 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। वहीं, इस फॉर्मेट को खेलने का अनुभव है। टी-20 में मिचेल मार्श के नाम 172 मैचों में 84 विकेट हैं। वह IPL में 42 मैचों में 37 विकेट ले चुके हैं। इस सीजन के शुरुआती चार मैचों में 160.53 की इकोनॉमी रेट से 61 रन बनाने के साथ ही 12.88 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी भी की है।
  • अक्षर पटेल IPL में अब तक खेले 140 मैचों में 130.56 की स्ट्राइक रेट से 1461 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमाया है। वहीं 7.23 की इकोनॉमी रेट से 114 विकेट भी लिए हैं। इस सीजन खेले 4 मैचों में 7 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लिए हैं। वहीं 122.86 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए हैं।

बॉलर बॉलर के तौर पर खलील अहमद, आकाश मधवाल और जसप्रीत बुमराह को टीम में चुन सकते हैं।

  • जसप्रीत बुमराह पिछला सीजन मिस करने के बाद इस साल वापसी किए हैं। इस समय दुनिया के टॉप बॉलर्स में शामिल है। IPL में सिर्फ 7.39 की इकोनॉमी है। पावरप्ले में विकेट दिला सकते है। इस सीजन में MI के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। 6.33 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए हैं
  • खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स के टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले 4 मैचों में 8.18 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट ले चुके हैं।
  • मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले 2 मैचों में 10 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट ले चुके हैं।

कप्तान किसे चुनें?

ऋषभ पंत को कप्तान चुन सकते है। डेविड वॉर्नर को उपकप्तान चुन सकते हैं।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here