स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराया। लखनऊ में दिल्ली ने 168 रन का टारगेट 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले, लखनऊ ने अपने होमग्राउंड इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए।

DC की ओर से डेब्यू कर रहे जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 35 बॉल पर 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें रवि बिश्नोई ने जीवनदान दिया। ऋषभ पंत ने 41 रन की पारी खेली। बैटिंग के दौरान उनके हाथ से बल्ला छूट गया और राहुल के हाथों में जा लगा।

वहीं, मैच के दौरान DRS को लेकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अंपायर से भिड़ गए। मैच मोमेंट्स…

1. पंत ने अंपायर से DRS को लेकर बहस की
ऋषभ पंत DRS कॉल को लेकर ऑन-फील्ड अंपायर रोहन पंडित के साथ बहस की। LSG की इनिंग्स के चौथे ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने स्टंप से दूर गेंद फेंकी। LSG के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इसे स्क्वायर लेग की ओर क्लिप करना चाहा लेकिन शॉट कनेक्ट नहीं हुआ। अंपायर पंडित ने इसे वाइड डिलीवरी करार दिया, फिर ऐसा लगा कि पंत स्टंप के पीछे से DRS मांग रहे हैं। जैसे ही DC कप्तान का इशारा कैमरे में कैद हो गया, मैच ऑफिशियल ने रेफरल ले लिया। निर्णय ऑन फील्ड अंपायर के हित में आया और DC को रिव्यू गंवाना पड़ा।

इसके बाद अगली गेंद से पहले ही ड्रामा शुरू हो गया क्योंकि पंत और अंपायर के बीच लंबी बातचीत हुई, जिससे पता चला कि पंत ने रिव्यू नहीं मांगा। हालांकि, टीवी रीप्ले से पता चला कि पंत ने रिव्यू के लिए ‘T’ साइन बनाया था, इस समय वे अंपायर की ओर नहीं देख रहे थे।

इकाना स्टेडियम में खेल दोबारा शुरू होने से पहले दोनों के बीच करीब पांच मिनट तक बहस चली।

ऋषभ पंत ने अंपायर से करीब 5 मिनट तक बहस की।

ऋषभ पंत ने अंपायर से करीब 5 मिनट तक बहस की।

पंत ने रिव्यू लेने का इशारा किया था।

पंत ने रिव्यू लेने का इशारा किया था।

2.कुलदीप को 2 बॉल में 2 विकेट मिले, पूरन को बोल्ड किया
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप ने अपने पहले ओवर में मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन को लगातार गेंदों पर आउट करके दो विकेट लिए। कुलदीप को पहला विकेट 8वें ओवर तीसरी बॉल पर मिला। कुलदीप की बॉल पर स्टोयनिस के बल्ले से एज लगा और बॉल सीधे बैकवर्ड पॉइंट पर ईशांत शर्मा के पास पहुंच गई।

इसके बाद 8वें ओवर की चौथी बॉल टॉस अप फेंकी। यह पूरन के बल्ले और पैड के बीच से जाकर सीधे स्टंप्स पर जा लगी।

कुलदीप ने टी20 में पूरन को पांचवी बार आउट किया।

कुलदीप ने टी20 में पूरन को पांचवी बार आउट किया।

3. DRS के कारण आउट हुए राहुल
कुलदीप यादव को मैच में तीसरा विकेट केएल राहुल का मिला। इनिंग्स के दसवें ओवर की तीसरी बॉल बाहर की ओर फेंकी। केएल ने इसे ऑफ साइड पर खेलने की कोशिश की, लेकिन हल्का अंदरूनी किनारा लग गया। विकेटकीपर ऋषभ पंत को कुछ आवाज सुनाई दी और कॉट बिहाइंड करने की अपील की। अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया।

कप्तान पंत ने रिव्यू लिया। हालांकि, रीप्ले में पता चला कि एज लगा था। इस कारण अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा और राहुल पवेलियन लौट गए।

केएल राहुल ने 22 बॉल में 39 रन की पारी खेली।

केएल राहुल ने 22 बॉल में 39 रन की पारी खेली।

4. बडोनी ने सिक्स लगाकर अर्धशतक पूरा किया
मैच के 10वें ओवर में केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद आयुष बडोनी बल्लेबाजी के लिए आए। शुरुआत में उन्हें रन बनाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन दबाव में वे शानदार तरीके से खेले। जब 13वें ओवर में LSG का स्कोर 94-7 हो गया, तब बडोनी ने गेंदबाजों पर अटैक किया और कुछ जोरदार शॉट्स लगाए।

18वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने खलील अहमद की बॉल पर डीप मिडविकेट की ओर सिक्स लगा दिया।

आयुष बडोनी ने पारी में कुल 5 चौके और 1 सिक्स लगाया।

आयुष बडोनी ने पारी में कुल 5 चौके और 1 सिक्स लगाया।

5.निकोलस पूरन ने लिया डाइविंग कैच
निकोलस पूरन ने दूसरी पारी में शानदार रनिंग और डाइविंग कैच लेकर पृथ्वी शॉ को चलता किया। 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर रवि बिश्नोई ने शॉ को मिडिल स्टंप पर फुल डिलीवरी फेंकी, इस पर पृथ्वी शॉ एक बड़े स्लॉग-स्वीप के लिए गए। उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से हिट किया लेकिन टाइमिंग ठीक नहीं रही और गेंद डीप मिड-विकेट की ओर गई। डीप में फील्डिंग कर रहे पूरन दौड़ते हुए आगे आए और आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

निकोलस पूरन ने इस सीजन 5 मैच में 6 कैच लिए हैं।

निकोलस पूरन ने इस सीजन 5 मैच में 6 कैच लिए हैं।

6. बिश्नोई ने फ्रेजर-मैगर्क को दिया जीवनदान
रवि बिश्नोई ने दिल्ली के लिए अर्धशतक लगाने वाले फ्रेजर-मैगर्क को जीवनदान दिया। 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर मार्कस स्टोयनिस ने फ्रेजर को स्लोअर लेंथ बॉल फेंकी। इसे फ्रेजर ने एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला। वहीं, एक्स्ट्रा कवर पर फील्डिंग कर रहे रवि बिश्नोई ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया। फ्रेजर को बिश्नोई ने 24 रन के स्कोर पर जीवनदान दिया था।

फ्रेजर-मैगर्क ने 55 रन की पारी खेली।

फ्रेजर-मैगर्क ने 55 रन की पारी खेली।

7. राहुल के हाथ पर लगा पंत का बल्ला
केएल राहुल का बल्ला ऋषभ पंत के हाथों में लग गया। घटना तब हुई जब DC की पारी के 16वें ओवर के दौरान पंत 24 गेंदों में 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान रवि बिश्नोई की बॉल पर पंत ने एक बड़ा शॉट खेला। हालांकि, गेंद तेजी से पंत से दूर चली गई, जिन्हें इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। साथ ही पंत का बल्ला भी उनके हाथों से छूट गया।

DC कप्तान का बल्ला राहुल के हाथों पर लगा, राहुल ने इसी दौरान स्टंपिंग कर दी। LSG कप्तान राहुल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। लगभग एक बड़ी चोट के कगार पर होने के बावजूद वह शांत रहे।

ऋषभ पंत 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ऋषभ पंत 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here