जयपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का पहला मुकाबला जीत लिया है। टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रन से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।

रविवार का पहला मुकाबला दो बार रोकना पड़ा। पहली बार स्पाइडर कैमरे की वायर आउट फील्ड पर गिरी और दूसरी बार जब बेल्स खराब हो गई। देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान के लिए डेब्यू किया। उनके हेलमेट पर ट्रेंट बोल्ट की बाउंसर लग गई।

1. स्पाइडर कैमरे का वायर गिरा, 7 मिनट रुका खेल
राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। जैसे ही खेल शुरू हुआ तो पहले ओवर की दूसरी बॉल पर स्पाइडर कैमरे का वायर आउट फील्ड पर गिर गया और खेल रोकना पड़ा। 7 मिनट बाद खेल दोबारा शुरू हुआ।

राजस्थान की पारी के पहले ही ओवर में स्पाइडर कैम का वायर आउट फील्ड पर गिर गया।

राजस्थान की पारी के पहले ही ओवर में स्पाइडर कैम का वायर आउट फील्ड पर गिर गया।

2. कैच लेने के चक्कर में सैमसन से टकराए क्रुणाल
राजस्थान की पारी के छठे ओवर में मीडियम पेसर क्रुणाल पंड्या फॉलो-थ्रू पर रियान पराग का कैच पकड़ने के चक्कर में संजू सैमसन से टकरा गए।

पराग ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉर्ट खेला, जिसे क्रुणाल बॉल डालने के बाद कैच लेने के लिए नॉन स्ट्राइकर पर खड़े संजू सैमसन की ओर गए, तब सैमसन रन लेने के लिए निकल रहे थे। इस दौरान क्रुणाल और सैमसन टकरा गए। बाद में क्रुणाल ने सैमसन को गले भी लगाया।

क्रुणाल पंड्या बॉल डालने के बाद कैच पकड़ने के चक्कर में नॉन स्ट्राइकर संजू सैमसन से टकरा गए।

क्रुणाल पंड्या बॉल डालने के बाद कैच पकड़ने के चक्कर में नॉन स्ट्राइकर संजू सैमसन से टकरा गए।

क्रुणाल ने कैच छूटने के बाद सैमसन को गले भी लगाया।

क्रुणाल ने कैच छूटने के बाद सैमसन को गले भी लगाया।

3. स्ट्राइकर एंड की जिंग बेल्स चमकना बंद
चौथे ओवर में खेल दोबारा रोकना पड़ा। इस बार स्ट्राइकर एंड की जिंग बेल्स खराब हो गई। ओवर की दूसरी बॉल के बाद एक बेल्स ने चमकना बंद कर दिया। इस बार खेल 5 मिनट रुका रहा। जिंग बेल्स यानी वे बेल्स जो स्टंप से उठाने पर चमकती हैं।

राजस्थान की पारी के छठे ओवर में जिंग बेल्स खराब हो गई और एक बार फिर खेल रोकना पड़ा।

राजस्थान की पारी के छठे ओवर में जिंग बेल्स खराब हो गई और एक बार फिर खेल रोकना पड़ा।

4. मोहसिन ने टपकाया पराग का कैच
मोहसिन खान से रियान पराग का हाई कैच छूट गया। 13वें ओवर में रवि बिश्नोई की तीसरी बॉल को पराग रिवर स्वीप करना चाहते थे और बॉल हवा में खड़ी हो गई, लेकिन मोहसिन खान कैच जज नहीं कर सके।

मोहसिन ने पराग को 29 रन के स्कोर पर जीवनदान दिया।

मोहसिन ने पराग को 29 रन के स्कोर पर जीवनदान दिया।

5. पडिक्कल के हेलमेट पर लगी बोल्ट की बाउंसर, अगली बॉल पर बोल्ड हुए
लखनऊ की पारी के तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की बाउंसर देवदत्त पडिक्कल के हेलमेट पर जा लगी। इससे पडिक्कल असहज हो गए। यहां उन्हें नया हेलमेट मंगाना पड़ा। अगली बॉल पर बोल्ट ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

पडिक्कल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

पडिक्कल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

6. रियान पराग ने पूरन का कैच छोड़ा
रियान पराग ने मैच के अहम मौके पर निकोलस पूरन का कैच छोड़ दिया। लखनऊ को जीत के लिए 12 बॉल में 37 रन की जरूरत थी, शुरुआत में एक वाइड हई। निकोलस पूरन अर्धशतक जमाकर क्रीज पर टिके हुए थे।

19वें ओवर की पहली बॉल पर पूरन ने संदीप शर्मा के सामने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे रियान पराग ने दौड़ते हुए आगे और झुककर कैच लेने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके हाथों से छूट गई। इससे मैच में रोमांच पैदा हो गया। आखिर में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा।

पूरन ने 64 रन की पारी खेली।

पूरन ने 64 रन की पारी खेली।

मैच से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया:सैमसन की नाबाद 82 रन की पारी; पूरन-राहुल की फिफ्टी भी LSG को नहीं जिता सकी

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL-2024 में जीत के साथ शुरुआत किया। टीम ने रविवार को दिन के पढ़ें मैच मोमेंट्स…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here