लखनऊ2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पहले दो सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से 24 मार्च को जयपुर में खेलेगी। पहले दो हफ्तों में टीम को चार मुकाबले खेलने हैं।

कप्तान केएल राहुल फिलहाल एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, लेकिन लीग की शुरुआत से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज मार्क वुड वर्क लोड मैनेजमेंट के कारण भारतीय लीग से हट चुके हैं। उनके स्थान पर वेस्टइंडीज के युवा पेसर शमार जोसेफ टीम से जुड़ गए हैं। पिछली नीलामी में लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने 6 खिलाड़ी खरीदे हैं। इनमें दो विदेश और तीन अनकैप्ड शामिल हैं।

मावी के आने से बैटिंग में गहराई आई; वुड के जाने से तेज गेंदबाजी कमजोर
इस सीजन में लखनऊ की बैटिंग और मजबूत हुई है। टीम में पहले से केएल राहुल, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोयनिस, क्विंटन डीकॉक और निकोलस पूरन जैसे नाम हैं। अब डेविड विली, एश्टन टर्नर, अरशद खान, अर्शीन कुलकर्णी और शिवम मावी भी जुड़ गए हैं। गेंदबाजी में वुड के रिप्लेसमेंट शमर जोसेफ, अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्‌डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, शमार जोसेफ, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी।

स्ट्रेंथ

  • टॉप-मिडिल ऑर्डर में कई विकल्प लखनऊ की टॉप और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी शानदार है। इसमें देवदत्त पडिक्कल, काइल मेयर्स और केएल राहुल जैसे नाम हैं। स्टोयनिस ने पिछले सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए थे।
  • बैटिंग में गहराई, नंबर-8 तक बल्लेबाजी पिछले ऑक्शन के बाद टीम की बल्लेबाजी में गहराई आई है। कप्तान राहुल मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। मावी के आने के बाद टीम की बैटिंग अब 8 नंबर तक मजबूत हो चुकी है। ऑलराउंड ऑप्शन भी बढ़े हैं।
  • फिनिशिंग पहले से स्ट्रांग पूरन-स्टोयनिस के रूप में लखनऊ की फिनिशिंग पहले से स्ट्रॉन्ग है। दोनों बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं।

वीकनेस

  • कप्तान केएल राहुल की फिटनेस लखनऊ के कप्तान राहुल पिछले सीजन के बीच टूर्नामेंट में इंजर्ड हो गए थे। वे अब तक भी इंजर्ड हैं और एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। राहुल के लीग शुरू होने तक फिट होने की उम्मीद है। ऐसे में उनकी फॉर्म और फिटनेस चिंता का विषय है।
  • वुड हटे, जोसेफ का बैकअप नहीं तेज गेंदबाज मार्क वुड वर्क लोड मैनेजमेंट के कारण भारतीय लीग से हट गए हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजी में असर पड़ेगा, हालांकि फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के युवा पेसर शमर जोसेफ को अपने साथ जोड़ा है, लेकिन उन्हें इस टी-20 लीग और भारतीय पिचों में गेंदबाजी का अनुभव नहीं है। इंडियन पेसर्स भी नए हैं।
  • प्लेऑफ का बाधा पार नहीं कर पा रही टीम पिछले दो सीजन में प्लेऑफ में प्रवेश कर ले रही है, लेकिन प्लेऑफ की बाधा पार नहीं कर पा रही है। ऐसे खिलाड़ियों में प्लेऑफ से आगे बढ़ने का दबाव होगा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here