स्पोर्ट्स डेस्क38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मैच के बाद बॉल-बॉय अर्थव का इंटरव्यू करते जोंटी रोड्स। - Dainik Bhaskar

मैच के बाद बॉल-बॉय अर्थव का इंटरव्यू करते जोंटी रोड्स।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ की टीम के असिस्टेंट कोच जोंटी रोड्स एक बॉल-बॉय से काफी इम्प्रेस हुए।

यहां तक कि उन्होंने मैच के बाद उस बॉल बॉय का इंटरव्यू भी लिया। LSG और IPL ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

कोलकाता ने लखनऊ को हराया
कोलकाता ने रविवार को इस सीजन के 54वें मुकाबले में लखनऊ को 98 रन से हराया। लखनऊ ने होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। इकाना स्टेडियम में पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बना। कोलकाता ने सीजन में छठी बार 200+ का स्कोर बनाया है।

जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। सुनील नरेल ने 39 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

बॉल-बॉय अथर्व ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा
दरअसल, लखनऊ की पारी के दौरान बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस ने एक शॉट खेला। जो गेंद सीधा बाउंड्री के पार गिरती दिखी। लेकिन, गेंद के बाउंड्री रोप के बाहर गिरने के दौरान वहां मौजूद बॉल-बॉय ने लपक लिया। बॉल-बॉय के उस कैच ने जोंटी रोड्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उसके बाद रोड्स ने डग आउट में खड़े होकर बॉल-बॉय तालियां बजाईं और मैच के बाद उसका इंटरव्यू भी लिया।

स्टोयनिस का कैच पकड़ने वाले बॉल-बॉय का नाम अथर्व है। अथर्व ने बताया वो रोड्स का बड़ा फैन है, उनकी फील्डिंग देखकर बहुत कुछ सीखा है।अथर्व से कैचिंग स्टाइल पर रोड्स ने सवाल किया तो उनसे बताया कि वह प्रैक्टिस करता है और इसी से बेहतर हुआ है। रोड्स ने इंटरव्यू के अंत में कहा कि अथर्व बहुत आगे जाएगा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here