स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ग्रीन ने 3 मैचों में RCB के लिए 63 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

ग्रीन ने 3 मैचों में RCB के लिए 63 रन बनाए।

इस IPL चार में से तीन मैच हारने वाली RCB में प्लेयर्स के रोल को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियन प्लेयर शेन वॉटसन ने सवाल उठाए है। जियो राउंड टेबल इवेंट में दैनिक भास्कर के सवाल पर वॉटसन ने कहा कि कैमरन ग्रीन को टीम में ठीक रोल नहीं मिल रहा है। वे नंबर-3 के बैटर है, उन्हें टीम ने नंबर-5 पर बैटिंग का मौका दिया। ग्रीन नई बॉल से बेहतरीन प्रदर्शन करते है, उन्हें पावरप्ले में बॉलिंग देनी चाहिए।

ग्रीन में मैच विनिंग एबिलिटी- वॉटसन
शेन वॉटसन बोले, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्रीन को नंबर-3 पर आना चाहिए। वह मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे और उनके पास बेहतरीन स्किल है। लेकिन वह बिल्कुल भी नंबर 5 का बल्लेबाज नहीं है। अगर RCB उससे बेस्ट हासिल करना चाहती है, तो उन्हें तीसरे नंबर पर लॉक करे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह निश्चित रूप से टीम के लिए कुछ मैच जीतेंगे। सिर्फ 2 मैचों में रन नहीं बनाने से आप उन्हें शिफ्ट नहीं कर सकते हैं।

गेंद के साथ भी यही करना होगा। ग्रीन कुशल न्यूबॉल पेसर है, वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं। उनके पास अच्छी स्पीड है। मुझे लगता है कि RCB के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बार मैचों में मौका देकर भरोसा रखना है। उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने दिया जाए और पावरप्ले में नई गेंद दी जाए। इससे आप ग्रीन से बेस्ट हासिल कर सकते हैं।

मयंक यादव को टेस्ट में भेजना जल्दबाजी
मयंक यादव को भारतीय टेस्ट टीम में आने के सवाल पर वॉटसन बोले, दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों के खिलाफ बड़े मंच पर प्रदर्शन करने और उन पर हावी होना बहुत ही खास बात है।

वे आगे बोले, आप उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद करेंगे, लेकिन यह जानना जरूरी है कि एक तेज गेंदबाज के रूप में आपकी बॉडी पर कितना लोड होता है, शरीर को इसके लिए लचीला बनाने में सक्षम होना जरूरी है। तेज गति से गेंदबाजी करना, सपाट विकेट पर टेस्ट मैच में एक दिन में 15-20 ओवर के लिए मयंक की बॉडी रेडी नहीं है।

दुनिया में ऐसे बहुत से तेज गेंदबाज नहीं हैं जो आते हैं और उस गति और नियंत्रण से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं जो मयंक के पास है, इसलिए उन्हें उस युवा के टैलेंट और स्किल का यूज करने की जरूरत है जो उसके पास है। इसलिए, उस पर अभी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए दबाव डालना, मुझे लगता है कि इसमें बिल्कुल भी बुद्धिमानी नहीं है।

हार्दिक को शोर से दूर होना होगा- वॉटसन
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को अब तक तीनों मैचों में फैंस ने बुरी तरह ट्रीट किया। वॉटसन ने उन्हें बाहरी शोर को रोकने और प्रेशर की स्थिति में स्किल पर फोकस करने की सलाह दी। वे बोले, हार्दिक ने अपने पूरे करियर में बहुत अच्छी तरह से की है, वह है बाहरी आलोचको को चुप कराना। वे अपनी स्किल से फैंस का दिल जीत सकते हैं।

वॉटसन आगे बोले, ग्रीन पहले मुंबई इंडियंस के लिए और गुजरात टाइटंस के लिए भी ऐसा किया है। आप प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा देते हैं और उन्हें ऐसा करने के लिए मंच मिल गया है। आप बेस्ट करेंगे तो अपने आप फैंस का दिल जीत लेंगे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here